Anderson bid farewell to cricket at the age of 41

41 की उम्र में एंडरसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टूटने से बच गया तेंदुलकर का रिकॉर्ड

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

James Anderson: टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के रूप में सबसे अधिक 704 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन (James Andersen) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एंडरसन को इंग्लैंड टीम (England Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 114 रनों से जीत दर्ज कर बेहतरीन विदाई दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में कुल 4 विकेट लिये।
ये भी पढ़ेः द्रविड़ के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, BCCI को लौटा दिए इतने करोड़

Pic Social Media

जेम्स एंडरसन (James Andersen) वेस्टइंडीज के खिलाफ जब लॉर्ड्स के मैदान में आखिरी बार उतरे तो उन्होंने एक लंबी सांस भरी। फैंस के जमावड़े और गॉर्ड ऑफ ऑनर की गूंज रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 साल पुराने करिश्माई करियर पर यादगार विराम लगा। लॉर्ड्स में एक बार फिर वही 20 साल के एंडरसन नजर आए जो 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू में दिखे थे।

लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू में पंजा खोलने वाले युवा एंडरसन अब लॉर्ड्स में ही 41 साल की उम्र में जब करियर पर विराम लगाने आए तो वह रिकॉर्डधारी थे। एंडरसन क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत ही करीब थे। सचिन तेंदुलकर ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले है जो टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा खेला गया सबसे अधिक टेस्ट है। अब एंडरसन के 188 टेस्ट के बाद संन्यास लेने से ये बड़ा रिकॉर्ड टूटते टूटते बच गया।

Pic Social Media

एंडरसन के नाम जुड़ी खास उपलब्धि

टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन (James Andersen) के नाम इस प्रारूप में एक और खास उपलब्धि जुड़ गई है। एंडरसन टेस्ट प्रारूप में 40000 गेंद फेंकने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 44039 गेंद फेंकी थी। इसके बाद भारत के अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 40850 गेंद, जबकि शेन वॉर्न ने 40705 गेंद फेंकी हैं।जेम्स एंडरसन से ज्यादा विकेट टेस्ट में केवल श्रीलंका के मुरलीधरन 800 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न 708 विकेट ही आगे है।

ये भी पढ़ेः मिशन ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ की इस दिन से शुरुआत करेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट बाहर

Pic Social Media

एंडरसन ने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 704 विकेट लिए जबकि उनका औसत 26.45 का रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 32 बार 5 विकेट हॉल जबकि 32 बार ही 4 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कमाल उन्होंने 3 बार किया। एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए थे जबकि 19 टी20आई मैचों में 18 विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 121 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 371 रन बनाए और 250 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 136 रन पर आउट हो गई और उसे पारी और 114 रन से हार मिली।