अपने दमदार सवालों और तेज़तर्रार एंकरिंग के जरिए लक्ष्मी उपाध्याय आज मीडिया इडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। विषय पर मजबूत पकड़, गहरा रिसर्च और संतुलित भाषा लक्ष्मी उपाध्याय की न्यूज़ एंकरिंग का मजबूत पहलू है, जो उन्हें भीड़ से अलग एक नई पहचान देता है। पिछले दिनों लक्ष्मी उपाध्याय ने जी मीडिया(Zee Media) ग्रुप के साथ अपना करीब तीन साल का सफर पूरा करने के बाद न्यूज़ नेशन(News Nation) नया ठिकाना बनाया। बतौर सीनियर एंकर आज लक्ष्मी उपाध्याय न्यूज़ नेशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहीं हैं।
इसके पहले लक्ष्मी उपाध्याय जी हिंदुस्तान की टीम का मजबूत हिस्सा रहीं हैं । लक्ष्मी ने यहां प्राइम टाइम शो ‘शंखनाद’ के साथ सुबह 10 बजे का डिबेट शो(Debate show) 10 का दंगल(10 Ka Dangle) भी होस्ट करती थीं। नेशनल न्यूज़ चैनल्स से पहले लक्ष्मी उपाध्याय की रीजनन चैनल्स में तूती बोलती थीं। उन्होंने करीब 8 साल देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के कई न्यूज़ चैनल्स के साथ काम किया। लखनऊ से संचालित भारत समाचार न्यूज़ चैनल का वो करीब 2 साल तक अहम हिस्सा रह चुकीं हैं l वो यहां शाम 6 बजे का डिबेट शो ‘अखाड़ा’ होस्ट करती थीं, जो उनके दौर में TRP में नंबर-1 पर था।
लक्ष्मी उपाध्याय ने बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आगरा के एक लोकल न्यूज चैनल मून न्यूज़(Moon News) से की। उसके बाद लक्ष्मी ने आगरा के ही एक अन्य चैनल Sea News का रुख किया। अलीगढ़ में MBA की पढ़ाई के दौरान भी लक्ष्मी Neon News में एंकर के तौर पर काम करती रहीं. B.Sc, LLB और MBA जैसी डिग्रियां लेकर लक्ष्मी ‘जर्नलिज्म का मक्का’ कहे जाने वाले शहर नोएडा पहुंचीं. ‘सर्वधर्म चैनल’ में न्यूज़ एंकरिंग की और इसके बाद लक्ष्मी गुरुग्राम से प्रसारित हरियाणा के रीजनल न्यूज चैनल Stv News का हिस्सा बनीं। लक्ष्मी ने नोएडा से प्रसारित यूपी-उत्तराखंड के रीजनल चैनल इंडिया वॉयस में भी काम किया।
कठिन परिश्रम, काम के प्रति निष्ठा, लगन और जुझारूपन लक्ष्मी के प्रोफेशनल स्वाभाव का हिस्सा हैं. अब तक करीब 13 साल लंबे पत्रकारिता के करियर उन्होंने अपने काम के दम पर सफलता की एक-एक सीढ़ी चढ़कर अपनी पहचान बनाई।
पॉलिटिकल डिबेट लक्ष्मी उपाध्याय का पसंदीदा काम है। उनके तीखे सवालों में जनता की आवाज़ और उनके अनुभव की छाप साफ तौर पर नजर आती है.
खबरी मीडिया की तरफ से लक्ष्मी उपाध्याय को उनके शानदार सफर के लिए शुभकामनाएं।
READ : Anchor Laxmi upadhyay, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,