CM Maan

Haryana में भी आएगी पंजाब की तरह ईमानदार सरकार: CM Maan

पंजाब
Spread the love

Haryana के मतदाता 5 अक्टूबर को झाडू का बटन दबाकर राजनीतिक गंदगी को साफ करेंगे-CM Maan

CM Bhagwant Singh Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर नारायणगढ़ में ‘बदलाव जनसभा’ को संबोधित करने पहुंचे। यहां सीएम मान (CM Maan) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को लेकर हरियाणा के लोगों का उत्साह ने साबित कर दिया है कि वे हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तरह एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार लाएंगे। हरियाणा (Haryana) के मतदाता 5 अक्टूबर को झाडू का बटन दबाकर हरियाणा (Haryana) की राजनीतिक गंदगी को साफ करने का काम करेंगे। आपको बता दें कि चुनावी रैली में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि बड़ी संख्या में आए देशभक्त और क्रांतिकारी लोगों को देखकर मेरा मन उत्साह से भर गया। यहां के लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि वे हरियाणा (Haryana) में ईमानदार और काम करने वाली सरकार लाएंगे।
ये भी पढ़ेंः करोड़ों पंजाबियों को CM Maan ने दी बड़ी राहत

सीएम मान ने किया पानीपत में व्यापारियों से संवाद

आपको बता दें कि पानीपत के टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 12.5 में से 7 प्रतिशत वैट कम किया है, जिससे 2 हजार करोड़ क कलेक्शन बढ़ा है। उन्होंने इस दौरान व्यापारियों से भी संवाद किया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आप सरकार दिल्ली व पंजाब में व्यापारियों के हित में योजनाएं लेकर आई है। व्यापारियों ने मान से एनओसी की नक्रिया के बारे में में भी पूछा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: Skill Education के लिए तैयार हैं पंजाब के युवा

बिजली की समस्या पर भी बोले सीएम मान

बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की बहुत बड़ी समस्य बिजली के बहुत हाई रेट हैं और पॉवर कट बहुत ज्यादा है, जिससे इंडस्ट्री प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में जो समस्याएं हैं, वे पहले पंजाब में थी। लेकिन अब से पंजाब सिंगल विंडो सिंगल पैन लागू किया गया है। जिसमें एक पैन से शुरू हुआ काम एक ही पैन से खत्म हो जाना चाहिए। हमने पंजाब में व्यापारियों के सुझाव के मुताबिक पालिसी बनाई।