Amul Milk

Amul Milk: अमूल दूध खरीदने वाले अच्छी ख़बर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Amul Milk: अमूल दूध से जुड़ी अच्छी और राहत भरी खबर

Amul Milk: अमूल दूध खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि बहुत समय बाद दूध की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। अमूल (Amul) कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है। जिससे भारत में अमूल दूध की कीमत बदल गई है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले दूध की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा था। लेकिन अब दूध की कीमत में कटौती हुई है। अमूल कंपनी (Amul Company) की तरफ से देश भर में दूध के दाम को घटा दिया है। अमूल दूध की तरफ से अमूल गोल्ड (Amul Gold Milk Price) अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट को कम किया है।
ये भी पढे़ंः FasTag: FasTag से मुक्ति दिलाने वाला फॉर्मूला आ गया!

Pic Social Media

अमूल कंपनी (Amul Company) की ओर से 1 लीटर दूध की कीमत में कटौती की गई है। अब हर लीटर पर ₹1 दूध की कीमत कम कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी की गई है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनी की ओर से दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की गई थी। अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्य कंपनी पर भी दूध के रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अमूल कंपनी के एमडी जायेन मेहता (MD Jayen Mehta) की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैक पर किया गया है। 500 मिला के पैक पर कोई कटौती नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि दूध खरीदने वालों को राहत देना और उसे दूध की खपत बढ़ने का। इस कटौती के पीछे दूसरा कोई कारण नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj: सिर्फ़ 6 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज..खुलने वाला है ये एक्सप्रेसवे

जान लीजिए अमूल दूध की नई कीमत

अब अमूल गोल्ड (Amul Gold) 1 लीटर दूध का कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गया है। इसके बाद अमूल टी स्पेशल (Amul Tea Special) दूध की 1 लीटर पहुंच की कीमत 62 रुपए से कम होकर ₹61 हो गया है। अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपए प्रति लीटर से घटकर 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा अमूल फ्रेश 1 लीटर पहुंच की पुरानी कीमत ₹54 थी वहीं अब नई कीमत ₹53 में मिलेगी।

जून 2024 में हुई थी दामों में बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी (Amul Dairy Company) ने जून में दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की ओर से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में पेश किए गए थे। अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।