Amrit Udyan: जानिए कब से खुलेगा राष्ट्रपति का अमृत उद्यान, बुकिंग से लेकर टाइमिंग सबकुछ जान लीजिए
Amrit Udyan: अगर आप भी राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में स्थित अमृत उद्यान घूमने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अमृत उद्यान को 2 फरवरी से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। पहले मुगल गार्डन (Mughal Garden) के रूप में जाना जाने वाला अमृत उद्यान (Amrit Udyan) देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) कैंपस में स्थित है। यह उघान साल में 2 बार आम लोगों के लिए खोला जाता है। एक मानसून सीजन में और दूसरा बसंत के समय में। ऐसे में एक बार फिर से अमृत उद्यान को खोल दिया गया है। यह उघान देश के सबसे ज्यादा खूबसूरत उद्यानों में से एक है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां पर हजारों तरह के रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां मौजूद हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं। ऐसे में अगर आप भी राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान (Amrit udyan) देखना चाहते हैं, तो आप कैसे इसकी बुकिंग कर सकते हैं और यहां कैसे घूम सकते हैं आइए विस्तार से जानते हैं…
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: ट्रैफिक चालान को लेकर ज़रूरी ख़बर पढ़िए

अमृत उद्यान खुलने की टाइमिंग जान लीजिए
अमृत उद्यान (Amrit Garden) इस बार जनता के लिए 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक यानी कि पूरे 2 महीने के लिए खोल जा रहा है। इस उद्यान में आप मंगलवार से लेकर रविवार तक घूम सकते हैं। सोमवार के दिन यह उद्यान बंद रहेगा, क्योंकि सोमवार के दिन यहां पर मेंटेनेंस का काम होगा। यहां पर आप रंग-बिरंगे फूल, हरे भरे पेड़ पौधे और वनस्पतियां देख सकते हैं। इस उद्यान के खुलने का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक है।
कैसे मिलेगा अमृत उद्यान में प्रवेश
राष्ट्रपति भवन कैंपस में स्थित अमृत उद्यान (Amrit Garden) में आप गेट नंबर 35 से प्रवेश कर सकते हैं। आपको यहां तक पहुंचाने के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन तक के लिए मेट्रो ले सकते हैं। यहां से हर 30 मिनट में सुबह 9:30 से लेकर शाम 6:00 बजे तक के बीच में शटल बस भी चलेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अमृत उद्यान जाने के लिए लगता है टिकट
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृत उद्यान (Amrit Garden) घूमने के लिए आपको पहले से रिजर्वेशन करवाना आवश्यक है। हालांकि, यहां घूमने के लिए कोई फीस नहीं लगती है। ये पूरी तरह से फ्री है। आप अपना फ्री टिकट या टोकन https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या फिर आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर जाकर भी फ्री टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनकर तैयार..ये रही डिटेल

कैसे पहुंचे अमृत उद्यान
अमृत उद्यान जाने के लिए आप टैक्सी, ऑटो या फिर मेट्रो ले सकते हैं। अगर आप मेट्रो से ट्रेवल कर रहे हैं तो केंद्रीय सचिवालय सबसे पास का मेट्रो स्टेशन है। अमृत उद्यान घूमने के लिए विजिटर शटल सर्विस का भी प्रयोग कर सकते हैं, ये स्पेशली उनके लिए शुरू की गई है। यहां तक पहुंचने के लिए आप डायरेक्ट कैब या फिर ऑटो रिक्शा भी ले सकते हैं।
अमृत उद्यान का इतिहास भी जान लीजिए
आपको बता दें कि अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन के रूप में जाना जाता था। यह राजधानी दिल्ली में स्थित एक भव्य और ऐतिहासिक उद्यान है, जो भारत के सबसे सुंदर और सुव्यवस्थित बागानों में से एक है। यह बसंत और मानसून के समय में आम जनता के लिए खोला जाता है। इस उद्यान को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने 1928-1929 में डिजाइन किया था और 1931 में राष्ट्रपति भवन के साथ इसका काम पूरा किया गया। साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया था।
जानिए क्या है अमृत उद्यान की खासियत
अमृत उद्यान में 250 से भी ज्यादा प्रकार के गुलाब पाए जाते हैं, जिसमें ब्लैक रोज, ओक्लाहोमा और ब्लू मून जैसी दुर्लभ प्रजातियां भी है। यहां पर 60 से ज्यादा किस्म के ट्यूलिप, डहलिया, गेंदा, हिबिस्कस, बोगनविलिया और लिली जैसे फूल भी हैं। साथ ही इस उद्यान में कई सुंदर फुव्वारे और झरने हैं। यही नहीं यहां तितलियों और पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलती हैं।

