Greater Noida

Greater Noida में आने वाली है Amrapali फ्लैट की स्कीम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida अथॉरिटी ने कर ली पूरी तैयारी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि आम्रपाली की फ्लैट स्कीम (Amrapali Flat Scheme) जल्द ही आने वाली है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने पूरी तैयारी कर ली है। अथॉरिटी से अतिरिक्त एफएआर को मंजूरी मिलने के बाद एनबीसीसी ने अब इन फ्लैटों के लिए लेआउट प्लान तैयार कराने और इनकी बुकिंग लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एनबीसीसी ने कंसल्टेंट एजेंसी का चयन भी कर लिया है। यह एजेंसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित प्रोजेक्ट्स में नए फ्लैट बनाने के लिए लेआउट प्लान बना रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाली पर नए फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो सकती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में लगभग 10 हजार नए फ्लैट बनाए जाएंगे। लगभग 14 सालों से अपने घर का इंतजार करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..UP में अब घर बैठे होगी Registry

Pic Social Media

आपको बता दें कि आम्रपाली (Amrapali) के प्रोजेक्ट्स में 38 हजार बायर्स फंसे हैं, जो कि बीते 14 सालों से घर मिलने का इंतजार में हैं। इनमें लगभग 17 हजार फ्लैट एनबीसीसी (NBCC) ने तैयार किए हैं। बाकी फ्लैट में काम चल रहा है और कोर्ट रिसीवर व एनबीसीसी की तरफ से मार्च 2025 तक सभी फ्लैट तैयार किए जाने का दावा किया गया है। आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स में 2019 से कोर्ट रिसीवर की निगरानी में काम हो रहा है। अभी हैंडओवर होने वाले फ्लैट की संख्या 10 हजार से भी कम है। हजारों फ्लैट तो ऐसे हैं जो कि तैयार होने के बाद भी बायर्स को हैंडओवर नहीं हुए हैं। तमाम बायर्स चक्कर लगा रहे हैं। उनसे जो दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उनमें तमाम तरह के विवाद हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

किस प्रोजेक्ट में बनेंगे कितने अतिरिक्त फ्लैट

प्रोजेक्ट-अनुमानित नए फ्लैट
लेजर वैली-4000
गोल्फ होम्स-2000
लेजर पार्क-1000
सेंचुरियन पार्क-1500
ड्रीम वैली-1500

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में इन जगहों पर फ्लैट के लिए प्राधिकरण की ‘पहले आओ-पहले पाओ’ स्कीम

बढ़ सकती है सुविधाओं का समस्या

बायर्स असोसिएशन से जुड़े दीपांकर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक तो पहले से ही बेसिक सुविधाओं का संघर्ष यहां रहने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। बिजली, पानी, ट्रैफिक की समस्या को लेकर आय दिन विवाद होता रहता है। खासकर आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स में तो पहले से ही कई-कई हजार बायर्स एक-एक प्रोजेक्ट में हैं। इनमें अगर और नए फ्लैट बनेंगे तो बेसिक सुविधाओं का संघर्ष और बढ़ सकता है।

केपीएम स्वामी, सीएमडी, एनबीसीसी ने कहा कि नए फ्लैट बनाने के लिए लेआउट प्लान तैयार करने को कंसल्टेंट एजेंसी का चयन हो गया है। अगले लगभग 3 महीने में नए फ्लैटों की बुकिंग लॉन्च करने योजना है। पुराने फ्लैटों को भी पूरा करने के लिए तेजी से काम जारी है। मार्च 2025 तक एनबीसीसी की ओर से सभी फ्लैट तैयार कर दिए जाएंगे।

फ्लैट बायर सुमित का कहना है कि 14 सालों से आम्रपाली के बायर्स घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अभी फ्लैट मिले नहीं है और इधर नए फ्लैट लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले पांच साल का समय भी यूं ही निकल गया है अभी एक तिहाई बायर्स को ही फ्लैट मिले हैं।