उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह पैसेंजर लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी, जिससे चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब लिफ्ट मजदूरों को लेकर ऊपर जा रही थी, तभी अचानक लिफ्ट फ्री हो गई और नीचे आ गिरी।
ये भी पढ़ेंः Noida: कार की विंडशील्ड के आर-पार हुआ सरिया..देखिए वीडियो
ये भी पढ़ेंः Noida: इस बिल्डर का ऑफिस और दुकानें सील
निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है, इसे एनबीसीसी ने टेकओवर कर लिया था। हादसे के बाद प्रशासन ने बिल्डिंग की सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को खाली कराया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन का कहना है कि लापरवाही को लेकर बिल्डिर पर कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ेगी फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें
इस कार्रवाई से फ्लैट खरीदार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है, अब बिल्डिंग सील हो रही है, जब तक बिल्डिंग सील रहेगी किसी भी प्रकार का कोइ काम आगे नहीं होगा, जो फ्लैट खरीदारों के लिए मुश्कलें में डाल दे रहा है।
खाली कराया जा रहा प्रोजेक्ट
हादसे के बाद पूरा प्रोजेक्ट खाली कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने इमारतों को खाली करने का अनाउंसमेंट किया है। प्रोजेक्ट को खाली करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
ठाणे में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे में 11 सितंबर को निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिर गई थी। लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, ठाणे में बालकुम नाका के पास सिंघानिया रनवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिल्डिंग का निर्माण करवा रही थी। निर्माण कार्य में लगे मजदूर काम करके वापस लिफ्ट से उतर रहे थे। तभी लिफ्ट 16वीं मंजिल के करीब आई तो उसका तार टूट गया और सात मजदूर नीचे गिर गए। इसमे सभी की मौके पर मौत हो गई थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi