उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Diwali 2023: दीवाली के मौके पर न सिर्फ अयोध्या (Ayodhya) बल्कि अयोध्या के साथ साथ अन्य मंदिरों में भव्य और दिव्य सजावट देखने को मिली। कुछ ऐसी ही तस्वीर काशी से बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के धाम से आ रही है जो एक बार देखने से मन को मोह ले रही है। दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर में हजारों दीप जलाए गए। दीपों से सजे धाम के खूबसूरत नजारे का हर कोई दीवाना हो गया। दीपोत्सव के महापर्व दीपावली की शाम को सप्तऋषि आरती के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में भी दीपों से आकर्षण तरीके से श्रृंगार हुआ।
ये भी पढ़ेंः धनतेरस-दीवाली पर इतने हजार करोड़ का कारोबार..इतनी बिकी गाड़ी
ये भी पढ़ेंः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर
बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर और धाम के चौक क्षेत्र में हजारों दीप जलाकर मंदिर को राजा राम के स्वागत में सजाया गया। दीपों की असंख्य लड़ियों से बाबा के धाम की खूबसूरती दोगुनी हो गई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर सामने आयी, तो कर कोई वाह बोल उठा।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि धाम में नियुक्त अर्चक, सेवादार और पुलिसकर्मियों ने बाबा के धाम को दीपों से सजाया है।
इस दौरान कहीं स्वास्तिक के निशान को दीपों से खूबसूरत तरीके से उकेरा गया, तो कहीं सीढ़ियों पर दीपों की लड़ी सजाई गई।
जानकारी के मुताबिक, पूरे धाम परिसर में 10 हजार दीप जलाए गए. इस दौरान सभी ने बाबा विश्वनाथ से देश की रक्षा और उन्नति की कामना भी की।