उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP Weather Update: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर आज से बारिश ने वापसी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज, कल और 21 अगस्त को पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होने कई संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17, 18 और 21 अगस्त को मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ेंः परिवार देखने गया ‘ग़दर’..चोरों ने घर में मचाया ‘क़हर’
ये भी पढ़ेंः 2024 लोकसभा चुनाव में NDA पर चौंकाने वाला सर्वे..ज़रूर पढ़िए
इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को झमाझम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश में 17 और 18 अगस्त, तेलंगाना में 18 और 19 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए अगले 3 दिनों में यूपी के विभिन्न जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
यूपी के इन शहरों में होगी तेज बारिश
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी से भी ज्यादा तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
नई दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आज नई दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi