आप अगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपका देर रात दफ़्तर से आना-जाना है तो संभलकर। क्योंकि नोएडा में 15 ऐसे Black Spot हैं जहां पिछले एक साल में भीषण सड़क हादसों में 5 से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
कैसे होता है तय ब्लैक स्पॉट?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर 5-8 मौतें दुर्घटनाओं के कारण हों तो उस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है. उसके बाद वहां सड़कों की इंजीनियरिंग ठीक की जाती है. साइन बोर्ड लगाए जाते हैं ताकि लोगों को बताया जा सके कि यह जगह खतरनाक है और वे दुर्घटना से बचने के लिहाज से ध्यान रखते हुए चलें.
नोट करें कहां कहां है ब्लैक स्पॉट
डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार नोएडा व ग्रेटर नोएडा में ब्लैक स्पॉट इन जगहों को घोषित किया गया है.
- भारत धर्म कांटा
2. अच्छेजा गेट
3. धूप मानिकपुर
4. औरंगापुर पेट्रोल पंप
5. यमुना एक्सप्रेस वे पांच किलोमीटर
6. गिझौर रेड लाइट
7. महामाया ओवर ब्रिज
8. सेक्टर 37
9. जीआईपी के पास
10. पर्थला गोलचक्कर
11. तिलपत्ता गोलचक्कर
12. यमुना कट
13. कच्ची रोड टी प्वाइंट
14. जीरो प्वाइंट
15. सिरसा गोलचक्कर
ऐसे में अगर आप भी इन रास्तों से होकर निकलते हैं तो थोड़ा संभलकर। क्योंकि सावधानी ही बचाव है।