Akhilesh Anand: एबीपी न्यूज़(ABP News) में लंबी पारी के बाद अखिलेश आनंद(Akhilesh Anand) ने चैनल को अलविदा कह दिया है। अखिलेश आनंद ने इसके साथ ही पॉडकास्ट(PODCAST) भी शुरू कर दिया है। मतबल उन्होंने ठान लिया कि नौकरी से थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेंगे लेकिन प्रोफेशन से नहीं। अखिलेश ने एक इमोशनल पोस्ट भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने वर्तमान, भूत भविष्य सबके बारे में लिखा है। ये भी लिखा है कि वो जल्द नेशनल चैनल ज्वाइन करेंगे लेकिन तक एक छोटा सा ब्रेक…
ये भी पढ़ें: Sun TV: सन टीवी करने जा रहा है चैनलों की बारिश..सैंकड़ों पत्रकारों को मिलेगी नौकरी

अखिलेश आनंद ने जनवरी 2016 में एबीपी न्यूज जॉइन किया था और बीते लगभग एक दशक में वे चैनल के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने “घंटी बजाओ”, “कौन बनेगा मुख्यमंत्री”, “कौन बनेगा प्रधानमंत्री” और “The Inside Story” जैसे चर्चित प्रोग्राम्स को होस्ट किया और दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई।

21 साल से जारी है पत्रकारिता का सफर
करीब 21 वर्षों के मीडिया करियर में अखिलेश आनंद ने कई राष्ट्रीय चैनलों में काम किया और ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर स्टूडियो तक हर भूमिका को शिद्दत से निभाया। वे उन चुनिंदा पत्रकारों में से हैं जिन्होंने अयोध्या से कन्याकुमारी तक सड़क मार्ग से चुनावी कवरेज की, वो भी अकेले दम पर। 30,000 किलोमीटर की चुनाव यात्रा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से लाइव रिपोर्टिंग उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट का उदाहरण हैं।
न्यूज24 से शुरु..कारवां चलते-चलते एबीपी तक पहुंचा
अखिलेश आनंद ने पत्रकारिता की शुरुआत ‘न्यूज24’ से की थी, जहां वे करीब चार वर्षों तक जुड़े रहे। फिर जी न्यूज में एक वर्ष की पारी खेलने के बाद उन्होंने 2012 में दोबारा न्यूज24 जॉइन किया और 2016 में एबीपी न्यूज का हिस्सा बने। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से मास्टर डिग्री धारक अखिलेश ने एक मामूली पृष्ठभूमि से उठकर नेशनल मीडिया में अपना नाम और मुकाम बनाया।
ख़बरी मीडिया की तरफ से अखिलेश आनंद को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

