Ajnara Builder

मुश्किल में अजनारा बिल्डर!..जानिए क्यों दर्ज हुई FIR?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: अजनारा बिल्डर से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि थाना कासना (Police Station Kasna) में एक दुकानदार ने अजनारा बिल्डर (Ajnara Builder) के चार निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। दुकानदार का आरोप है कि बिल्डर ने उनसे पेंट, पुट्टी आदि उधार मंगवाए और उनके पैसे नहीं दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः ख़ुशख़बरी..ग़ाज़ियाबाद में बनेगा TOD ज़ोन..5 फ्लोर तक बना सकेंगे मकान

Pic Social media

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि प्रिंस जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी राज इंटरप्राइजेज (Raj Enterprises) के नाम से पेंट पुट्टी बेचने की दुकान है। पीड़ित के मुताबिक अजनारा ग्रुप के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता और विनीत गुप्ता ने उन्हें सेक्टर-63 स्थित अपने ऑफिस में बुलवाया।

ये भी पढ़ेंः 30 मिनट में Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?

18 लाख 40 हजार 690 रुपये बकाया

पीड़ित ने आगे बताया है कि निदेशकों ने अपने प्रोजेक्ट में उनसे पेंट और पुट्टी आदि सप्लाई करने का सौदा तय किया। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने माल देने के बाद भी उनके 18 लाख 40 हजार 690 रुपये नहीं दिए हैं। पैसे मांगने पर आरोपी गाली गलौज पर उतर आते हैं। अब पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।