Airport Lounge

Airport Lounge: ये कार्ड दे रहा है सिर्फ़ 2 रुपए में एयरपोर्ट पर लग्ज़री लाउंज का ऑफर

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Airport Lounge: इस कार्ड से एयरपोर्ट पर लीजिए मात्र 2 रुपए में लग्ज़री लाउंज की सुविधा

Airport Lounge: अगर आप भी हवाई सफर करते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि कई बार हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर काफी लंबा इंतजार करना पड़ जाता है, जो सबसे ज्यादा उबाऊ काम होता है। अगर आप फ्लाइट के समय से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइट्स (Connecting Flights) के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है। एयरपोर्ट पर अब लाउंज एक्सेस (Lounge Access) काफी आसान भी हो गया है। आपको फिजिकल क्रेडिट या डेबिट कार्ड रखने की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपने चुनिंदा रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) का प्रयोग कर मात्र 2 रुपये का यूपीआई (UPI) पेमेंट करने पर लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Tupperware के डब्बे अब बिकने बंद हो जाएंगे..वजह जान लीजिए

कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर गेट नंबर 41 के पास रुपे एक्सक्लूसिव लाउंज (RuPay Exclusive Lounge) खुला है। यहां पर अभी आप चुनिंदा रुपे कार्ड के माध्यम से एंट्री ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अब आप क्यूआर कोड को स्कैन कर चुनिंदा रुपे कार्ड के माध्यम से 2 रुपये का यूपीआई पेमेंट कर भी लाउंज एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं।
फिनटेक कंपनी कीवी (Kiwi) के को-फाउंडर मोहित बेदी ने यूपीआई के माध्यम से लाउंज एक्सेस करने का एक वीडियो लिंक्डइन पर शेयर किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली एयरपोर्ट पर खुले RuPay Exclusive Lounge की खास बातें

अभी केवल RuPay क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जा रहे हैं।
खूबसूरत इंटीरियर
PS5 के साथ गेमिंग जोन
एयरसाइड रनवे व्यू
शानदार सीटिंग और मील

ये भी पढ़ेंः Cleaning Cloths: कपड़े धोते समय बस ये मिला दें..नहीं पड़ेगी प्रेस की जरूरत

Pic Social media

RuPay कार्ड न हो तो क्या करें

अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड नहीं है तो फिलहाल आप रुपे एक्सक्लूसिव लाउंज का लाभ नहीं ले पाएंगे। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद दूसरे लाउंज में आप चुनिंदा मास्टर कार्ड (Master Card) या वीजा कार्ड (Visa Card) के माध्यम से मुफ्त में लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। आमतौर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्डों पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल रही है। कार्ड के माध्यम से एक्सेस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस एयरलाइन से उड़ान भरते हैं या आपके पास कौन सा टिकट है।

एयरपोर्ट लाउंज में मिलने वाली सुविधाएं

आरामदायक सीटें
सोफे, कुर्सी या बेड जैसी आरामदायक सीटें होती हैं, जहां आप आराम से बैठ सकते हैं या सो सकते हैं।

खाने-पीने का बंदोबस्त
एयरपोर्ट लाउंज में फ्री स्नैक्स, पीने के लिए ड्रिंक्स हॉट और कोल्ड दोनों तरह के उपलब्ध रहते हैं। तो वहीं कुछ लाउंज में शराब भी उपलब्ध होती है।

इंटरनेट
हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन, जिससे आप यात्रा के दौरान भी ऑनलाइन रह सकें।

टीवी
समाचार और मनोरंजन के लिए टीवी भी लगा होता है।

काम करने की जगह
डेस्क, चेयर और पावर आउटलेट्स ताकि आप काम कर सकें या ईमेल चेक कर सकें।

शावर
कुछ लाउंज में शावर की सुविधा भी होती है ताकि आप यात्रा से पहले नहा सकें।

न्यूज पेपर
विभिन्न प्रकार के अखबार और पत्रिकाएं उपबल्ध रहती हैं।

बच्चों के लिए प्ले एरिया
कुछ लाउंज में बच्चों के खेलने के लिए जगह भी होती है।