अचानक बंद हुआ एयरपोर्ट..सभी फ्लाइट रद्द, लोगों का फूटा गुस्सा

Trending बिहार
Spread the love

Darbhanga Airport News: दरभंगा एयरपोर्ट से बीते बुधवार को कोई भी विमान सेवा (Airline Service) उपलब्ध नहीं रही। दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइटें रद्द रहीं। इस वर्ष तीसरी बार ऐसी नौबत आयी है, जब दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके पहले 2 और 15 जनवरी को भी सभी फ्लाइटें रद्द (Flights Canceled) हो गई थीं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली से फ़्लाइट पकड़ने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) बंद रहा। एयरपोर्ट से कोई भी विमान सेवा उपलब्ध नहीं रही। दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइटें रद्द रहीं। इस साल तीसरी बार ऐसी नौबत आयी है, जब दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई।

इसके पहले 2 और 15 जनवरी को भी सभी फ्लाइटें रद्द हो गई थीं। दिल्ली से दरभंगा (Delhi To Darbhanga) आने वाली 2 फ्लाइट रद्द रहीं। वहीं कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई की एक-एक फ्लाइट रद्द कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अभाव में ठंड के बीच काफी यात्री विमान पर चढ़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सेवा रद्द होने की सूचना पाकर लोग गुस्से में दिखे।

उड़ानें रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी

प्रतिकूल मौसम (Adverse Weather) की वजह से फ्लाइट रद्द होने की सूचना से एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति रही। लेकिन उड़ानें रद्द होने की सूचना संबंधित विमानन कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर दे दी थी, लेकिन इससे पहले ही कई यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लोगों का कहना था कि उन्हें समय पर सूचित नहीं किया गया।

Pic Social Media

सरकार के खिलाफ दिखा लोगों में गुस्सा

लोगों में एक बार फिर सरकार (Government) के प्रति गुस्से का भाव दिखा। मधुबनी के जयनगर निवासी उत्तम गोकशी ने बताया कि हमें एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिल सकी। हमें कोलकाता जाना था। वहां जरूरी मीटिंग में शामिल होना था। लोगों का कहना था कि इतने महंगे टिकट लेने के बावजूद सफर समय पर नहीं हो पा रहा है।

58 साल बाद तीन साल से शुरू है उड़ान

आपको बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से दोबारा व्यावसायिक उड़ान शुरू हुए 3 साल से अधिक हो गए, लेकिन यहां सुविधाओं घोर अभाव है। खराब मौसम और रात में फ्लाइट (Flight) के आगमन और प्रस्थान की सुविधा अब तक यहां उपलब्ध नहीं हो सकी है। ग्राउंड लाइटिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।

ऐसे में मौसम गड़बड़ होते ही एयरपोर्ट से फ्लाइट (Flight) के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बताते चलें कि वर्ष 2023 में 2 और 10 जनवरी और वर्ष 2022 में 5, 6 जनवरी एवं 22 दिसंबर को भी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई थी।