Air Ticket

Air Ticket: सिर्फ 150 रुपए में मिल रहा है हवाई टिकट..यकीन कीजिए

Trending बिजनेस
Spread the love

इस सस्ती फ्लाइट की सुविधा Alliance Air द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।

Air Ticket: क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि ओला और उबर से भी सस्ते में हवाई यात्रा की जा सकती है, जी हां, भारत में एक ऐसा हवाई मार्ग है जहां यात्रा (Travel) का किराया इतना कम है कि आप बाइक या कार के बजाय उड़ान भरना पसंद करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सस्ती फ्लाइट (Cheap Flights) की सुविधा Alliance Air द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, इस यात्रा के दौरान आप पहाड़ों और घाटियों के सुंदर नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। एलायंस एयर भारत की एक क्षेत्रीय एयरलाइन (Airline) है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ानें संचालित करती है। आइए जानें कि ये कौन से शहर हैं और इस सस्ते सफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः Home Loan: बिना सैलरी वालों को भी आसानी से मिलेगा होम लोन..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आमतौर पर लोगों को जब किसी जगह पर कम समय पर पहुंचना हो, तो ट्रेन या बस के बजाए फ्लाइट (Flight) से जाना पसंद करते हैं। वैसे तो बस और ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट का सफर काफी महंगा होता है। हालांकि, पिछले कुछ समय में अलग-अलग एयरलाइंस पैसेंजर्स के लिए काफी सारे आकर्षक ऑफर्स लेकर आते रही है। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि अब आप सिर्फ 150 रुपये में फ्लाइट से सफर कर सकते हैं। जी हां, ऐसा बिल्कुल सच है और इसमें कोई छिपे हुए नियम और शर्तें भी नहीं हैं।

सिर्फ 150 रुपये में फ्लाइट टिकट

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चलाई जा रही उड़ान स्कीम के अनुसार आपको इन सस्ती फ्लाइट्स के सफर का मजा मिल रहा है। इसमें सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करके आप असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक 50 मिनट की हवाई सफर कर सकते हैं। सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1 हजार रुपये से भी कम है।

करीब 22 जगहों पर 1 हजार से कम है किराया

ट्रैवल पोर्टल ‘Ixigo’ के मुताबिक, कम से कम 22 ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां मूल हवाई किराया 1 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से कम है। असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है। इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन एलायंस एयर करती है। टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है।

Pic Social Media

50 मिनट में पूरा हो जाएगा सफर

मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है। अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं। गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है।

ये भी पढ़ेः 1 अगस्त से बदलेंगे ये 5 नियम..जान लीजिए नहीं तो कटेगी जेब!

यहां भी कम है किराया

इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों के लिए, हवाई किराया 500 रुपये है। बेंगलुरु-सलेम उड़ान के मामले में, मूल टिकट किराया 525 रुपये है। एक्सपर्ट के अनुसार, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए मूल हवाई किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग के लिए यह 954 रुपये है।

सरकार दे रही है फुल सपोर्ट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 मार्गों को चिन्हित किया गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत उड़ानों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं।

अन्य बातों के अलावा, इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग’ या ‘पार्किंग’ शुल्क नहीं है। नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को प्रोत्साहित करने तथा हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान सेवा शुरू की।