Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है।
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से उड़ान भरते ही एअर इंडिया (Air India) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि हादसे के बाद मेघानीनगर (Meghaninagar) क्षेत्र में तेज विस्फोट की आवाज सुनाई दी और आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। पढ़िए पूरी खबर…
टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI-171 फ्लाइट ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां थोड़े ठहराव के बाद 12 जून, 2025 को दोपहर में लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही गिर गया और जमीर क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया।

मेघानीनगर से उठता दिखा धुआं
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटनास्थल से काला धुआं आसमान में उठता नजर आ रहा है। मेघानीनगर और निकटवर्ती धारपुर इलाके से भी धुआं दिखाई दे रहा है।
गृह मंत्री शाह से गुजरात सीएम से की बात
दुर्घटना स्थल पर धुएं का घना गुबार देखा जा सकता है, और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) ने विमान दुर्घटना की घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था विमान, 11 साल पुराना
दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है। विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेक ऑफ किया था। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट की आवाज सुनी गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें, पूर्व सीएम रूपाणी भी थे विमान में सवार?
बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। एनडीआरएफ ने बताया कि उनकी 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से भेजी गई हैं, जबकि वडोदरा से भी अतिरिक्त टीमें रवाना की जा रही हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे।
एअर इंडिया और प्रशासन की प्रतिक्रिया
एअर इंडिया प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा ‘अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली AI-171 फ्लाइट आज 12 जून, 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हम हादसे में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही airindia.com और हमारे X हैंडल @airindia पर आगे की जानकारी साझा करेंगे।’
CISF की टीम भी एयरपोर्ट पर मौजूद है और राहत कार्यों में सहयोग कर रही है। घटना को लेकर पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

