Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जल्द ही एम्स (AIIMS) का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गाजियाबाद में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में दी है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में एम्स (AIIMS) दिल्ली का सेटेलाइट सेंटर (Satellite Center) बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव पहले ही दिया जा चुका है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले सात साल में गाजियाबाद की तस्वीर बदल चुकी है। सात साल पहले गाजियाबाद में गंदगी का अंबार था आज यह स्मार्ट सिटी (Smart City) बन चुकी है। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के लोगों से अपनी सिटी को साफ सुधरा रखने और जिले को यूपी में पहले स्थान पर लाने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया।
सीएम योगी (CM Yogi) ने दावा किया कि यूपी (UP) अगले तीन साल में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था (Economy) बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद में 12 लेने का एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। देश की पहली रैपिड रेल (Rapid Rail) यहां चल रही है। मेट्रो (Metro) है एयरपोर्ट (Airport) है अब एम्स सेटेलाइट सेंटर (Satellite Center) भी जल्द बन जाएगा। इसके अलावा बाबा दूधेश्वर नाथ धाम (Dudheshwar Nath Dham) के आसपास सुंदरीकरण की योजना लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार 2 करोड़ छात्रों और युवाओं को टैबलेट (Tablets) और स्मार्ट फोन Smart Phones) देगी। इससे यूपी का युवा देश की जीडीपी में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से यूपी बदल रहा है। उन्होंने कहा यूपी में 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए है। इन प्रस्तावों से निश्चित रुप से 1.5 करोड़ नौकरियां सृजित होंगी। सरकार की मुफ्त व्याज योजना का युवा लाभ उठाएंगे।
इस दौरान सीएम योगी ने सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि दो लड़कों की जोड़ी यूपी में लूटने आई है। सपा और कांग्रेस को जब भी सत्ता मिली है, इन्होंने सत्ता का दुरुपयोग कर केवल अपने परिवारों का लाभ पहुंचाया है। माफियाओं के संबध समाजवादी पार्टी है। जब किसी गैंग लीडर की कमाई पर हमला होता है, तो वह अनर्गल प्रलाप करता है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार और प्रदेश की सपा सरकार ने पूर्व में देश और प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया था। वहीं दूसरी ओर डबल इंजन की सरकार व्यापारी, किसान, युवा, महिला, सहित हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है।
गाजियाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेले में छह हजार युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलट बांटे गए। 15 हजार युवाओं को रोजगार पत्र दिया गया। 357 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने 757 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।