नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
जैसे ही बच्चे 12 th पास करके कॉलेज पहुंचते हैं वैसे ही उन्हें करियर की चिंता खाने लग जाती है। कई सारे स्टूडेंट्स यही समझ नहीं पाते हैं कि 12 th के बाद उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए जो उनके फ्यूचर के लिए सही होगा। वहीं बहुत सारे स्टूडेंट्स को लगता है कि B.Com का कोर्स उनके लिए परफेक्ट रहेगा, लेकिन उसके बाद क्या करें स्टूडेंट्स ये समझ नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम आपको इन 4 सेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप B.Com कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं।
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट ( CFA)
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट CFA किसी भी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पेशेवर पद है। इस कोर्स की अवधि 2.5 साल की होती है। यदि आप बीकॉम करने के बाद करियर के बारे में विचार कर रहे हैं तो CFA एक बेहतरीन ऑप्शन है।
कंपनी सेक्रेटरी ( सीएस)
CA करने के बाद यदि कॉमर्स स्टूडेंट्स में किसी कोर्स का ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है तो को CS होता है। ये कोर्स एक मैनेजमेंट टाइप का होता है। सीएस किसी भी कंपनी में सभी कानूनी मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होता है। सीएस ज्यादातर किसी भी फर्म के टैक्स रिटर्न का ध्यान रखते हैं। ये समय समय पर कंपनी के डायरेक्टर को टैक्स या कानूनी सहायता की सही सलाह देते हैं। B.Com के बाद ये कोर्स भी अच्छा माना जाता है।
एमबीए ( MBA)
ज्यादातर स्टूडेंट्स बीकॉम करने के बाद एमबीए की ओर रुख करना पसंद करते हैं। देश और विदेश के कई सारे कॉलेज MBA के कोर्स को ऑफर करती हैं। वहीं आप एमबीए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से करना चाहते हैं तो CAT के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पास होने के बाद फिर एडमिशन करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Work From Home जॉब्स के ये रहे बेहतर ऑप्शन
बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
बीकॉम के स्टूडेंट्स के लिए ये सेक्टर काफी अच्छा माना जाता है। बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स का उद्देश्य संस्थानों के द्वारा मिलने वाले ऑन द जॉब ट्रेनिंग के आधार पर ट्रेंड और कुशल अकाउंटिंग पेशेवर को तैयार करना है। कई सारे कॉलेज इस कोर्स को ऑफर करते हैं। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद लाखों रूपयों का पैकेज मिलना तय होता है।