41 साल बाद रौद्र रूप में यमुना..दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली में शनिवार से हो रही है बारिश ने पिछले 41 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इसी वजह से दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है।

देश की राजधानी दिल्ली में 41 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई है और रविवार को भी भयंकर बारिश हो रही है।1982 के बाद जुलाई में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है. चुनौतियां बढ़ने पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है.

सरकार के शहर के जलभराव के साथ ही युमना का बढ़ता जलस्तर भी चिंता के विषय बना हुआ है और  आशंका है कि यह मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर जाएगा।

यमुना नदी के पास स्थित निचले इलाके बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं और वहां करीब 50 हजार लोग रहते हैं।जिन्हें दिक्कत आ सकती है । इसलिये सरकार अपने तरफ से हर संभव तैयारी कर रही है।और मंत्रियों और मेयर को प्रभावित इलाको में जाने को कह रही है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi