Greater Noida

Greater Noida में आज से AFG Vs NZ मैच..फ्री में टिकट पाने के लिए करें ये काम

T-20 Trending क्रिकेट WC खेल ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida में AFG Vs NZ के बीच टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

Greater Noida News: क्रिकेट प्रेमी ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan and New Zealand) के बीच आगामी टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज 9 से 13 सितंबर तक होने वाला यह मैच दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला टेस्ट मुकाबला है। इससे पहले कोई मैच नहीं हुआ था। रविवार को दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) के सदस्यों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। इस मुकाबले का फ्री में आनंद लेने के लिए फैंस को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना अनिवार्य है। फ्री में टिकट पाने के लिए ये काम करें।
ये भी पढ़ेः Greater Noida में कई थाना प्रभारियों की अदलाबदली..बिसरख़ की कमान किसके हाथ?

Pic Social Media

दोनों टीमों में पहला टेस्ट मैच

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा। इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के पास है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व टिम साउथी कर रहे हैं। मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त और न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अफगान खिलाड़ियों ने यहां डेरा डाला।

600 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने मैच को सफल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। वहीं, मैच देखेने के लिए आने वाले फैंस के लिए वीवीआईपी, वीआईपी सहित 6 सेक्टर बनाए गए हैं।

Pic Social Media

कैसे टिकट फ्री में खरीद सकते हैं फैंस?

इस मुकाबले का फ्री में आनंद लेने के लिए फैंस को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित ग्रेटर नोएडा की 4 अलग-अलग जगहों पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद फैंस को फ्री में स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा और फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।

बाइक से आया विलियमसन का प्रशंसक

बिहार के रहने वाले आरव क्रिकेट के इतने दीवाने हैं कि 2200 किलोमीटर का सफर भी उन्हें मैच देखने और अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने से नहीं रोक सका। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच देखने और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन से मिलने के लिए वह बाइक से ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। लेकिन, कड़ी सुरक्षा के चलते दर्शक अपने पसंदीदा क्रिकेटर से नहीं मिल पाए।

ये भी पढ़ेः 57 लाख कैश और 17 किलो Gold..Greater Noida की चोरी का कब होगा खुलासा

जानिए कहां देखें लाइव मैच?

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का लाइव क्रिकेट प्रेमी फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Pic Social Media

दोनों टीमें इस प्रकार

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।

न्यूजीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ’रुके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, विल यंग।