Greater नोएडा में 200 छात्रों को बीमार करने वाले हॉस्टल पर कार्रवाई..पढ़िए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 200 छात्रों को बीमार करने वाले हॉस्टल पर बड़ा एक्शन लिया गया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में महाशिवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे से बना खाना खाकर 200 छात्रों के बीमार होने के मामले में पुलिस ने आर्यन रेजिडेंसी (Aryan Residency) और एपीजे हॉस्टल (APJ Hostel) के मेस प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, अस्पतालों में भर्ती लगभग ज्यादातर छात्रों की तबीयत में अब सुधार हो गया है। 90 प्रतिशत से अधिक छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः होली पर बिहार जाने वाली फ्लाइट की कीमत में आग..टिकट की कीमत सुनकर उड़ेंगे होश

Pic Social Media

नॉलेज पार्क कोतवाली (Knowledge Park Kotwali) प्रभारी ने कहा कि तुगलपुर स्थित आर्यन रेजिडेंसी हॉस्टल और नॉलेज पार्क-3 स्थित एपीजे हॉस्टल (APJ Hostel) में महाशिवरात्रि के पर्व पर छात्रों को कुट्टू के आटे से बना व्रत का भोजन परोसा गया। जिसको खाकर देर रात छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बैक्सन, कैलाश और जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रों के अनुसार हॉस्टल की मेस में भोजन बनाने में अस्वच्छ ढंग से तैयार किया गया था। इसी कारण तबीयत बिगड़ गई। दोनों हॉस्टल में बने भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने आर्यन रेजिडेंसी (Aryan Residency) और एपीजे हॉस्टल (APJ Hostel) के मैस प्रबंधन (Mess Management) और कर्मचारी के खिलाफ मिलावटी खाना देने के आरोप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मुकदमे में मेस प्रबंधन और कर्मचारियों के नाम और पते अज्ञात दर्शाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida जेवर एयरपोर्ट के ट्रायल रन की तारीख़ आ गई! जानिए कब से उड़ेंगी फ्लाइट?

Pic Social Media

बैक्सन अस्पताल (Bakson Hospital) के प्रबंधक डॉ. विशाल सिंह ने कहा कि 38 छात्र भर्ती हुए थे। इनमें से कुछ छात्रों की स्थिति काफी गंभीर थी। उन्हें आपातकालीन वार्ड (Emergency Ward) में रखा गया था। 24 घंटे के भीतर ही सभी छात्रों में सुधार देखने को मिला। 30 छात्रों को दवाइयां और सलाह देकर दोपहर तक घर भेज दिया गया, जबकि 8 छात्र गरानी में है। उनकी तबीयत में भी काफी सुधार है।

नोएडा की कंपनी पर दर्ज हुआ केस

अमरोहा में महाशिवरात्रि पर कुट्टू के आटे से बनी पूरी खाने से लोगों के बीमार होने के मामले में नोएडा की अभि प्योर ब्रांड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अमरोहा के खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के बाद ये कार्रवाई की। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, बीमार हुए लोगों की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Pic Social Media