नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बार फिर से बिल्डरों के उपर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है, इसमें वो बिल्डर शामिल हैं जिन्होंने अभी तक रेरा का बकाया नहीं चुकाया गया है। मंगलवार को नोएडा में मौजूद जेपी एसोसिएट्स(JP Associates) और सुपरटेक लिमिटेड(Supertech Limited) के दफ्तर को पूरी तरह से सील कर दिया गया। हैरान कर देने वाली तो ये है कि इन दोनों ही बिल्डरों के उपर 70 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों का बकाया है।
ये भी पढ़ें: G-20 ख़त्म..अब 2700 करोड़ से बने भारत मंडपम् का क्या होगा?
आलोक गुप्ता ( एसडीएम दादरी) ने बताया कि सुपरटेक टाउनशिप लिमिटेड और जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड पर रेरा का तकरीबन 35- 35 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया है। बहुत बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उन्होंने अभी तक बकाया नहीं चुकाया है। इसके बाद ही प्रशासन की टीम सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक और सेक्टर 128 स्थित जेपी के कार्यालय पहुंची और कर्मचारियों को बाहर निकलकर दोनों ही ऑफिस को सील कर दिया।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी :Delhi से देहरादून सिर्फ ढाई घंटे में
एसडीएम ने ये बताया कि वेव ग्रुप पर भी 50 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपयों का अभी बकाया है। ग्रुप की जो 38 दुकानें हैं उसमें भी दो बार नीलामी आयोजित की गई, पर एक भी बोलीदाता मौजूद नहीं था। इस संबंध में प्रशासन ने रेरा और एसडीएम और डीएम को रिपोर्ट भेजकर मांगदर्शन की मांग की है।
अजनारा, महागुन सहित बिल्डर को भी भेजी गई चेतावनी
जिला प्रशासन ने अन्य जितने भी बिल्डर हैं उन्हें भी बकाये का भुगतान को लेकर चेतावनी दे डाली है। दादरी के एसडीएम ने बताया कि महागुन पर रेरा का 5 करोड़, अजनारा पर 2.5 करोड़ , इको ग्रीन पर 2.5 करोड़ रुपए बकाया है। उन्होंने यदि 48 घंटे के अंतराल में बकाया राशि नहीं दी तो कार्यालय सील कर दिया जाएगा।