Nodia News: नोएडा से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां नोएडा (Noida) के 6 बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सोसाइटी में लगे एसटीपी को न चलाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 6 बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण (Authority) ने इन बिल्डरों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। प्राधिकरण ने जुर्माने की रकम एक हफ्ते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जुर्माने की राशि जमा न कराने और गलती दोहराने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ेंः चोरी की बिजली से रोशन थे ग्रेटर नोएडा के 43 विला..पढ़िए पूरी ख़बर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के जल /सीवर विभाग (Water/Sewer Department) के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम (Jitendra Gautam) ने अपनी टीम के साथ पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित बिल्डर सोसाइटियों का अचानक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान नोएडा के 6 सोसाइटी में बड़ी कमी मिली थी। ये सोसाइटियां सीवरेज को शोधित करने के लिए एसटीपी का संचालन मानकों के अनुरूप नहीं कर रही थीं। सीवरेज को शोधित किए बिना ही ड्रेनेज सिस्टम में डाल रहीं थीं, जबकि इस शोधित पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए उपयोग करने का नियम है। प्राधिकरण की टीम ने अजय इंटरप्राइजेस (Ajay Enterprises) का सेक्टर 2 स्थित प्रोजेक्ट इरोज संपूर्णम, राजेश इंफ्राटेक का सेक्टर-एक स्थित प्रोजेक्ट राजेश रेजिडेंसी, क्रिस्ट प्रमोटर्स का सेक्टर-1 स्थित ऐस सिटी सोसाइटी, पंचशील बिल्डर का सेक्टर एक प्रोजेक्ट पंचशील हाईनेस समिति, स्टेलर कांसलेशन का सेक्टर- एक स्थित स्टेलर जीवन सोसाइटी और सेक्टर एक स्थित देविका गोल्ड होम प्रोजेक्ट पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
शोधित पानी का इस्तेमाल सिंचाई कार्य में करें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने आगे के लिए भी चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की तरफ से इस तरह का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। जिन सोसाइटियों में एसटीपी चलता नहीं पाया गया, वह सीवरेज को शोधित किए बिना ही ड्रेनेज में डालते पाई गईं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सोसाइटियों से एसटीपी से शोधित पानी का इस्तेमाल सिंचाई कार्यों में करने की अपील की है।
संकल्प यात्रा में प्रदर्शनी लगाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौथे दिन केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। यात्रा कई स्थानों पर पहुंची। इस दौरान भाजपा नेताओं ने लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
यात्रा होशियारपुर, सदरपुर और मोरना गई. सामुदायिक केंद्र मोरना में भारत सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर और नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मौजूद रहे. प्रदर्शनी में जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवल, आयुष, कृषि विभाग, हस्तशिल्प विभाग, हथकरघा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया।