सुपरटेक1 के सामने सर्विस लेन पर एक्सीडेंट

दिल्ली NCR
Spread the love

खबर नोएडा एक्सटेंशन के सुपरटेक ईकोविलेज1 से है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की बाइक सवार छिटककर कई फीट दूर जा गिरा। आनन फानन में युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर के मुताबिक घायल युवक जमैटो का कूरियर बॉय है।

वहीं कल भी स्टेलर वन के सामने गाड़ी नंबर UP16D H8329 बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के जरिए लोग CHC बिसरख लेकर गए थे।

फिलहाल पुलिस घायल युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।