increment in abp news

ABP न्यूज़ के पत्रकारों की बल्ले-बल्ले..अच्छी ख़बर आ गई

TV
Spread the love

बड़ी ख़बर एबीपी न्यूज़ नेटवर्क(ABP NEWS NETWORK) से आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां काम करने वाले पत्रकारों का इंक्रीमेंट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इंक्रीमेंट 8-20% तक किया गया है। इंक्रीमेंट होने से सभी पत्रकार खुश हैं साथ ही एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। न्यूज़रूम में भी उत्साह का माहौल है। हालांकि जिनका इंक्रीमेंट कम हुआ है वो मायूस जरूर हो गए हैं।