Output Head Rohit Sanwal resigns from ABP News

ABP News: एबीपी न्यूज़ से बड़ा इस्तीफा, कुछ बड़ा करने वाले हैं रोहित सावल

TV
Spread the love

ABP News: ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़(ABP News) से आ रही है। चैनल में (वाइस प्रेसिडेंट न्यूज एंड प्रोग्रामिंग) और आउटपुट हेड की ज़िम्मेदारी निभा रहे रोहित सावल(Rohit Saval) ने चैनल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक रोहित सावल 30 सितंबर तक ही चैनल के साथ हैं। ये भी जानकारी सूत्रों के मुताबिक आ रही है कि रोहित खुद का वेंचर लेकर आ रहे हैं। हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि रोहित क्या कोई चैनल लेकर आ रहे हैं या फिर डिजिटल मीडिया में धमाका करने वाले हैं। एबीपी न्यूज़ प्रबंधन ने रोहित के इस्तीफे की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: Republic Tv: अर्नब गोस्वामी के चैनल में Vacancy, ऐसे करें Apply

रोहित एबीपी न्यूज़ से पहले इसी ग्रुप के रीजनल चैनल एबीपी गंगा के एडिटर हुआ करते थे। रोहित एबीपी गंगा को काफ़ी ऊँचाई पर ले जाने में सफल हुए लेकिन मैनेजमेंट ने रेवन्यू की दुहाई देकर अचानक चैनल बंद करने का फ़ैसला ले लिया। एबीपी गंगा को जब बंद किया गया तो रोहित को एबीपी न्यूज़ में शिफ्ट कर आउटपुट की जिम्मेदारी दी गई। एबीपी न्यूज़ पर “भारत की बात” नाम से वे एक चर्चित शो भी होस्ट करते थे।

दो दशकों से मीडिया में सक्रिय रोहित सांवल ने करियर की शुरुआत ईटीवी के नेशनल डेस्क से की थी। उसके बाद उन्हें ईटीवी के बिहार झारखण्ड में एंकरिंग की जिम्मेदारी मिली। फिर उन्होंने इंडिया न्यूज़ ज्वाइन किया जहाँ इस ग्रुप के हरियाणा, बिहार-झारखंड, यूपी उत्तराखण्ड, राजस्थान और पंजाब के चैनल में बतौर एडिटर काम किया। इंडिया न्यूज़ के नेशनल चैनल में भी काम किया, रात 9 बजे का शो होस्ट किया।

ख़बरी मीडिया की तरफ से रोहित सावल को नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।