एबीपी न्यूज़ के प्राइम टाइम एंकर अखिलेश आनंद को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया है। मुंबई में हुए एक भव्य कार्यक्रम में एबीपी न्यूज़ के एंकर अखिलेश आनंद को मशहूर शो ‘घंटी बजाओ’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट करंट अफेयर्स शो की कैटेगरी में ये सम्मान दिया गया है।
दरअसल इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड टेलीविजन की दुनिया का बेहद प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है. इसमें सिने जगत से लेकर टीवी के बड़े कलाकार भी शामिल होते हैं। इसमें अलग अलग कैटेकगरी में अवॉर्ड दिया जाता है। अवॉर्ड पाने के बाद अखिलेश ने खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि घंटी बजाओ वो शो है जो हर रोज सिर्फ और सिर्फ जनता के बुनियादी मुद्दों पर रिपोर्ट दिखाकर सरकार और सिस्टम से सवाल पूछता है इसलिए ये सम्मान हर आम आदमी का सम्मान है।
देश के प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज चैनल्स में शुमार ‘एबीपी न्यूज’ को मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स के दौरान लगातार दूसरे साल ‘मोस्ट पॉपुलर हिंदी न्यूज चैनल’ का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान एबीपी न्यूज की सीनियर एंकर रुबिका लियाकत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके इंटरव्यू के लिए ‘बेस्ट टॉक/ चैट शो’ का पुरस्कार मिला है। आपको बता दें एबीपी न्यूज ने 22वें आईटीए अवॉर्ड्स के दौरान विशेष और अलग एंट्रीज में सबसे ज्यादा पुरस्कार जीते हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से अखिलेश आनंद को अवॉर्ड के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।