TV9 भारतवर्ष में ‘टारगेट किलिंग’!, संत प्रसाद के करीबियों को निशाना बना रहा प्रबंधन

TV
Spread the love

टीवी 9 भारतवर्ष(Tv Bharatvarsh) के मैनेजिंग एडिटर रहे संत प्रसाद राय(Sant Prasad Rai) के इस्तीफे के बाद TV9 प्रबंधन ने अब संत प्रसाद राय की टीम के प्रमुख स्तंभों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सबसे पहला निशाना अभिषेक उपाध्याय(Abhishek Upadhayay) को बनाया गया है।

रूस यूक्रेन युद्ध की कवरेज के हीरो रहे अभिषेक उपाध्याय को टीवी 9 प्रबंधन ने बिना किसी कारण अचानक ही जयपुर ट्रांसफर की चिट्ठी थमा दी। उन्हें तीन दिनों के भीतर जयपुर ज्वाइन करने का फ़रमान जारी किया गया है। इस चिट्ठी के बाद अभिषेक उपाध्याय ने टीवी 9 भारतवर्ष से अपना इस्तीफा दे दिया है। टीवी 9 भारतवर्ष यूक्रेन वार की कवरेज के बाद ही नंबर वन बना था। युद्ध के दौरान भारी गोलीबारी के बीच अभिषेक उपाध्याय ने जान पर खेलकर जांबाज़ रिपोर्टिंग की थी। प्रबंधन अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्टिंग से इतना प्रभावित हुआ था कि उन्हें गाड़ी तक गिफ्ट की थी। इस कवरेज में संत राय के नेतृत्व, मार्गदर्शन के साथ ही अभिषेक की जुझारू रिपोर्टिंग की बेहद अहम भूमिका थी। लेकिन समय के साथ एक झटके में प्रबंधन सब कुछ भूल गया।

टीवी 9 प्रबंधन ने अभिषेक उपाध्याय के साथ ही संत राय की टीम के एक और प्रमुख स्तंभ विवेक बाजपेयी को भी तुरंत प्रभाव से डिजिटल विंग में ट्रांसफर करने की चिट्ठी थमा दी है। विवेक बाजपेयी टीवी 9 के असाइनमेंट की रीढ़ रहे हैं। टीवी 9 के इंटरनेशनल कवरेज में विवेक के दिए इनपुट की अहम भूमिका रही है।

टीवी 9 के प्रबंधन ने संत प्रसाद राय को रोकने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया। बाकायदा एक टाउन हाल करके उनसे ये कहलवाया गया कि वे कहीं नही जाएंगे। मगर जब संत नहीं रूके तो टीवी 9 प्रबंधन ने अब उनकी टीम को निशाने पर ले लिया है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और इस्तीफे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *