टीवी मीडिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीनियर जर्नलिस्ट(Senior Journalist) सीनियर एंकर(Senior Anchor) और डिफेंस मामलों के एक्सपर्ट आशीष सिंह ने टीवी9 का दामन थाम लिया है। आशीष TV9 ग्रुप में Editor- Defence & Strategic Affairs बनाए गए हैं।
कमान संभालते ही आशीष ने यहां कोर टीम के साथ मिलकर प्लानिंग और एग्जीक्यूशन की रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। इसके पहले आशीष सिंह न्यूज़ इंडिया में एग्जीक्यूटिव एडिटर (Executive Editor) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आईटीवी नेटवर्क(Itv Network) में लंबी पारी खेलते हुए आशीष सिंह ने ग्रुप के अंग्रेजी चैनल न्यूज़ एक्स(News X) और हिन्दी चैनल इंडिया न्यूज़(India News) के लिए डिफेंस, पीएमओ और विदेश मंत्रालय की कई एक्सक्लूसिव ख़बरें की।
आशीष के सारे इंटरव्यू बेहद चर्चा में रहे। आशीष ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे के इंटरव्यू भी किए जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।
इसके साथ-साथ आशीष ने एक दर्जन से ज्यादा विदेशी प्रधानमंत्रियों और विदेश मंत्रियों के भी इंटरव्यू किए।
आशीष सिंह यंग जर्नलिस्ट रहे जिन्होंने 2021 में फाइटर जेट तेजस में उड़ान भरी।
आशीष सिंह की काबिलियत को देखते हुए 2017 में उन्हें बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर के रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से नवाजा गया।
वहीं 2019 में फ्रेंच सरकार ने उन्हें यंग इंडियन लीडर ऑफ द ईयर (मीडिया) का सम्मान दिया। इसके अलावा पत्रकारिता जगत के कई अवॉर्ड आशीष के नाम हैं।
आशीष सिंह ने 15 साल के अपने पत्रकारिता करियर में कई नामी गिरामी ब्रांड के साथ काम किया है। उन्होंने टाइम्स नाउ, ज़ी न्यूज़, हिन्दुस्तान टाइम्स और फ्रांस 24 के साथ काम करते हुए अपनी पहचान बनाई। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में जबरदस्त पकड़ रखने वाले आशीष सिंह हमेशा एक्सक्लूसिव कंटेंट पर फोकस रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने बेहद कम समय में सियासी गलियारों और डिफेंस कॉरीडोर में अपनी अलग पैठ बना ली है।
खबरी मीडिया की तरफ से आशीष सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Read: Aashis singh–Editor- Defence & Strategic Affairs, TV9 Group, khabri media, latest media news, journalism, Journalist