संगरूर लोकसभा सीट जीत कर AAP के मीत हेयर ने बनाया ये रिकार्ड

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर नया रिकार्ड बनाई है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के तीन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। आप के इन तीन उम्‍मीदवारों में गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) भी शामिल हैं। जिन्‍होंने संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha Seat) पर चुनाव जीता है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के 18 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

Pic Social media

गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hair) ने कांग्रेस पार्टी के सुखपाल सिंह खैरा को हराकर अपनी सीट सुरक्षित की और सीएम भगवंत सिंह मान का समर्थन भी बरकरार रखा है। साथ ही गुरमीत सिंह हेयर ने संगरूर से चुनाव जीतकर एक पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के मतगणना के दौरान मीत हेयर पहले राउंड से ही आगे निकल गए थे और इस सीट पर जीत दर्ज की। वहीं शिरोमणि अकाली दल के इकबाल सिंह झुंधा को 62,265 वोट मिले।

मीत हेयर की संगरूर से यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि 1999 के बाद से वह संगरूर लोकसभा सीट जीतने वाले पहले उम्मीदवार हैं, जो राज्‍य की सत्‍तारूढ़ पार्टी में हैं और चुनाव जीता है। यह जीत संगरूर में पिछले मतदान पैटर्न से अलग है, क्‍योंकि पिछले चुनावों में परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आते थे। मीत हेयर जीत संगरूर में मतदाताओं के व्यवहार में आए बदलाव को दर्शाती है।

ये भी पढ़ेंः Punjab लोकसभा चुनाव का समीकरण कैसे बदल गया?

मीत हेयर की जीत संगरूर के इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ती है। उनकी जीत निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव को भी दिखाती है। किसानों के विरोध के बाद भी चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिली।