28 July 2023 ka Rashifal..12 राशियों की सबसे सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि दिल्ली NCR
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

28 जुलाई.. आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि((Aries)– मेष राशि के जातकों के लिए  आज का दिन थोड़ा सा कठिनाई से भरा हुआ रह सकता है. काफी समय से आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब है, तो  आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं थोड़ी कम होंगी, क्योंकि आपको दवाइयां अब  आराम कर रही हैं, इसीलिए अच्छे से चिकित्सक से चेकअप करा कर आप अपनी दवाई ले.  आपका परिवार से संबंधित कोई बड़ा कार्य बिगड़ सकता है, जिसके कारण आपके परिवार में मतभेद भी उत्पन्न हो सकता है, इसीलिए परेशानी को आराम से सुलझाने की कोशिश करें.

वृष राशि (Tauras)– छात्रों के लिये दिन करियर में नया बदलाव लायेगा। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, तो घर के बुजुर्गों की राय जरूर लें। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। जीवनसाथी को कोई जरूरत की वास्तु उपहार देंगा। विद्यार्थियों को शिक्षकों से सहयोग मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें, कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपकी तरक्की में कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर हो सकती है और आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, तभी वह बढ़ेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए  परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपकी तरक्की में कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर हो सकती है और आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, तभी वह बढ़ेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए  परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।

सिंह राशि (Leo) राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बढ़ेगी। हानि-लाभ का वातावरण बनेगा। पराक्रम बढ़ेगा। विजय मिलेगी, गर्व न करें। ईमानदारी से कार्य करते रहें। समय पक्ष का है। स्त्री सुख, यात्रा में हानि, दुख। विरोधी कष्ट देंगे। आप अपने जरूरी कामों को समय रहते निपटाएं, नहीं तो वह बाद में लटक सकते हैं।

कन्या राशि((Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए  आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. यदि आप कोई नया कार्य करने की सोच रहे हैं, तो  आपको उस कार्य में लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. आपके परिवार में   आज कोई मांगलिक कार्यक्रम का समाचार मिलेगा, जिससे आपका मन बहुत प्रसन्न होगा और आप उस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहेगे.आज आपका मन धार्मिक बातों की ओर  ज्यादा रहेगा.

तुला राशि (Libra) – किसी भी काम में जल्दबाजी करने की बजाये धैर्य से काम लेना चाहिए। किसी भी तरह की यात्रा करने से आपको बचना चाहिए, बहुत जरूरी हो तभी यात्रा पर जाएं। ऑफिस के किसी काम में गलतियों को नजर अंदाज ना करें। स्टूडेंट्स का बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस उनके काम आयेगा। मां दुर्गा को मिश्री का भोग लगाएं, घर में शांती का महौल रहेगा। संतान से आपके व्यवहार से आपका मन परेशान रहेगा। जो लोग प्रेम जी रहे हैं, वह अपने साथी के साथ परिवार के सदस्यों के साथ मेल मिलाप करने आ सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि पार्टनरशिप में कोई काम किया, तो वह उनके लिए नुकसानदायक रहेगा। किसी वाद विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने किसी सरकारी योजना में धन लगाया, तो आपको अच्छा लाभ देकर जाएगा।

धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि के लोगों को आज किसी मामले में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है और आपकी योजनाएं अधूरी रह जाएंगी। नज़दीक और दूर की सकारणीय यात्रा करनी पड़ सकती है और इस यात्रा में आपके सोचे गए कार्य बन जाएंगे। शाम के वक्‍त कुछ अच्छे समाचार मिलने से मन में संतोष रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)- दौड़-धूप अधिक होगी। बुरी सूचना मिल सकती है। विवाद न करें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। अकारण भय व्याप्त होगा। शत्रु शांत होंगे। वाहन देखकर चलाएं। परिस्तियां अनुकूल होंगी। कुछ विरोध होगा। विरोधी अपमान करेंगे। शांति होगी

कुंभ( (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो   आज का दिन उनके लिए अच्छा रहेगा. आपको   आज कोई नई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है,जिससे आपका मन बहुत परेशान रहेगा.यदि आप कोई व्यापार,व्यवसाय करते हैं तो,   आज आपको व्यापार में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. आपका व्यापार उन्नति की ओर बढ़ रहा है, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है, और आपका परिवार आपसे बहुत खुश हो सकता है.आपके प्रॉपर्टी से संबंधित आज सभी विवाद खत्म हो सकते हैं.

मीन राशि(Pisces)  आज का दिन आपके लिए सम्पति संबन्धित मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको व्यर्थ के कामों में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आपको समस्या ही होगी। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आप कुछ झगड़े व झंझटों से निपट सकते हैं।

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-july 2023 rashifal-28 July rashifal-28 July 2023 ka rashifal-rashifal 28 July 2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)