किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन,MP
24 सिंतबर.. आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शनि की साढ़े साती? करें इस मंत्र का जाप
मेष राशि((Aries)– आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा और आप व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ न कमाने के कारण भी अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। परिवार में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है। आपको किसी मामले में अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें, तो आपके लिए लाभदायक रहेगा।
वृष राशि (Tauras)– आज का दिन वृषभ जाति के जातकों के लिए एनर्जी से भरपूर होगा. अगर आप किसी यात्रा पर करने की सोच रहे हैं तो इस यात्रा से आपको लाभ होगा. परंतु आज आपका आपके बच्चों से किसी बात पर वाद विवाद हो सकता है.इसीलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा धैर्य से काम ले.प्रेम प्रसंग और व्यापार की बात करें तो व्यापार में आपको अत्यधिक लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: पितृ पक्ष में दान करें 5 वस्तु..हो जाएंगे मालामाल
मिथुन राशि (Gemini) भूमि भवन वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है, व्यवसाय लगभग ठीक रहेगा, आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति में पहले से सुधार होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा. आज क्रोध में अपना नियंत्रण ना खोएं.बिजनेस कर रहे लोगों को किसी को साझेदार बनाने से बचना होगा। जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
कर्क राशि (Cancer) बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
सिंह राशि (Leo) स्वास्थ्य ठीक होगा. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. शत्रु पराजित होंगे. लाभ होगा. अनजाना भय सताएगा. राज्य से लाभ. शत्रु शांत होंगे.
कन्या राशि((Virgo)– आज दिन आपको बिजी रखेगा। कुछ खास लोगों की मदद के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको खुशी ही मिलेगी। पुराने समय से चली आ रही परिवार संबंधी टेंशन भी कम होगी। मित्रों तथा संबंधियों के बीच मान-सम्मान बना रहेगा।
तुला राशि (Libra) – आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. आपकी सेहत में पहले से सुधार होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों से सभी लोग खुश नजर आएंगे. आज आप अपने मित्र परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा. भाई, बहनों के साथ आप किसी दु:खी हुए कार्य को पूरा करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए थोड़ा सावधानी वाला रहेगा. हड़बड़ी में कोई भी कार्य ना करें नहीं तो फिर किये कराए पर पानी फिर सकता है.विरोधियों से सावधान रहें.आपके विरोधियों से आपको नुकसान पहुंच सकता हैं.जीवन में थोड़ा धैर्य और संयम से काम ले. लंबे समय से चल रही परेशानी को हल करने केलिए नए अवसर मिल सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि वालों का आज गृहोपयोगी वस्तुओं पर धन का खर्चा हो सकता है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आधीनस्थ कर्मचारी या किसी संबंधी के कारण तनाव बढ़ सकता है। रूपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा धन फंस सकता है। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं जिसमें आपकी विजय हो जाएगी। आपके विरूद्ध षड़यंत्र विफल हो जाएंगे।
मकर राशि (Capricorn)- किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी।
कुंभ राशि (Aquarius) आय में वृद्धि होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना. चिंताएं जन्म लेंगी. स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें.
मीन राशि(Pisces) रूका हुआ या उधार दिया पैसा मिल सकता है। महिलाएं अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने के प्रति विशेष रूप से सजग रहेंगी। किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के सानिध्य में रहने से आप की विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)