Rizwan dies one wedding day

Greater Noida में शादी के दिन युवक की मौत..वजह सुन हैरान रह जाएंगे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: अगर आप भी तबीयत खराब होने पर किसी भी झोलाछाप डाक्टर से दवा लेते हैं तो सावधान हो जाइए। झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाना आपको काफी महंगा पड़ सकता है‌। कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा से। जहां शादी के दिन ही दूल्हे की मौत हो गई है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा (Rabupura) में शादी के दिन ही दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे ने बीमारी का कस्बे के ही एक झोलाछाप से इंजेक्शन लगवाया था, जो उसके मौत की वजह बनी। घरवालों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर जैसे ही घर पहुंची तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घरवालों ने शाम को शव का अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढे़ंः सांसद डॉ. महेश शर्मा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social Media

प्राप्त सूचना के मुताबिक, कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर (Mohalla Azad Nagar) के रफीक खान के बेटे रिजवान की शादी बुलंदशहर के जलीलपुर गांव में हो रही थी। बुधवार शाम उसकी बारात जानी थी। घरवालों और रिश्तेदार शादी की तैयारियों में लगे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था। घर को फूलों से सजाया गया था। इसी दौरान सुबह अचानक रिजवान (Rizwan) की तबीयत खराब होने लगी। बताया जा रहा है कि उसने कस्बे के ही एक झोलाछाप से दवा ली और इंजेक्शन (Injection) लगवाया, जिसके बाद उसकी तबियत और ज्यादा खराब हुई। घरवालों ने उसे लेकर बुलंदशहर के अस्पताल गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया।

ये भी पढे़ंः नोएडा वालों के लिए मुसीबत..12 जगहों पर बाइक और कार के लिए चुकानी होगी पार्किंग

रास्ते में रिजवान ने तोड़ा दम

नोएडा ले जाते समय रास्ते में ही रिजवान की मौत हो गई। युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शादी की घर मातम में बदल गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन घरवालों ने मामले में कोई कार्रवाई करने से इनकार करते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि लगभग 22 वर्ष पूर्व रिजवान की मां की मौत हो गई थी। उस समय रिजवान 2 साल का था। उसके पिता रफीक उसकी शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे, लेकिन शादी के दिन हुई मौत से परिवार सदमे में है।