Deepfake Scam: वैसे तो आपने सुन ही रखा होगा की Deepfake का यूज आजकल लोगों को बदनाम करने के लिए ही ज्यादातर किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि कैसे इसके जरिए लोग ठगी का शिकार भी बन रहे हैं। हाल फिलहाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है। ये मामला हॉन्गकॉन्ग का है, जहां पर एक मल्टीनेशनल कंपनी ने इस ‘डीपफेक स्कैम ‘ में 2.5 करोड़ डॉलर यानी कि 207.6 करोड़ रुपए गवां दिए हैं।
ये मामला बेहद अलग भी है, जिसमें किसी कंपनी के बहुत सारे कर्मचारियों का डीपफेक वीडियो बनाया गया। फिर उस कंपनी के कर्मचारी को टारगेट किया गया और स्कैम हुआ। जानिए आखिरकार क्या है पूरी कहानी।
तो क्या वीडियो में मौजूद हर एक व्यक्ति है नकली
इस मामले में स्कैमर्स ने डीपफेक का इस्तेमाल करके कंपनी की हॉन्गकॉन्ग ब्रांच के कर्मचारी को अपना शिकार बनाया और झांसे में फंसाया है। इसके लिए उन्होंने कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर साथ ही कई सारे कर्मचारियों का डीपफेक वीडियो क्रिएट किया। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कंपनी के कर्मचारी को शामिल किया, जिसमें उससे पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बोला गया।
ये जो वीडियो कॉल थी इसमें पीड़ित व्यक्ति को छोड़ के बाकी सभी कर्मचारी नकली थे। मतलब समझिए कि सभी का डीपफेक अवतार उसमें मौजूद था। स्कैमर ने बड़े ही चालाकी से ये काम करवाया।
अलग अलग अकाउंट्स में करवाया गया ट्रांसफर
हॉन्गकॉन्ग में हुई इस ठगी में ब्रांच के Finance Department ने पुलिस को सूचना दी है। यदि पुलिस की मानें तो स्कैम का शिकार हुए कर्मचारी ने कॉल के दौरान दी गई जानकारी को फ़ॉलो किया है। उसने 5 अलग अलग Bank Accounts में कुल 15 ट्रेजेक्शंस करके 20 करोड़ हॉन्गकॉन्ग डॉलर ट्रांसफर किए थे।