नोएडा एक्सटेंशन में ‘कनॉट प्लेस’ से भी सुंदर मार्केट

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) में रहते हैं और खास शॉपिंग के लिए आपको दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place)जाना पड़ता है तो जल्द ही आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-फाई के पास स्थित सबसे बड़े गोल चक्कर के चारों ओर कनॉट प्लेस की तर्ज पर बाजार बनाने की का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसका डिजाइन तैयार करवा लिया है।  

Pic- सोशल मीडिया

कहां है चाई-फाई

ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा गोल चक्कर सेक्टर चाई-फाई के पास है। इस गोल चक्कर के चारों ओर व्यवसायिक जमीन पहले से आरक्षित है। इसके आसपास का इलाका बहुत ही खुला हुआ है। इस गोल चक्कर के चारों ओर कनॉट प्लेस की तर्ज पर बाजार विकसित करने की तैयारी चल रही है। इस बाजार के विकसित होने से शहर के लोगों को बहुत ही आसानी होगी। एक ही क्षेत्र में हर तरह का सामान मिल सकेगा। उन्हें घूमने-फिरने की जगह मिल सकेगी।

Pic- सोशल मीडिया

जेवर एयरपोर्ट पर काम शुरू होने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस इलाके को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में बसावट अभी अन्य जगहों की तुलना में कम है। जेवर एयरपोर्ट के साथ ही यहां पर हलचल तेज हो गई है। यह इलाका ग्रेटर नोएडा जेवर एयरपोर्ट से काफी नजदीक है।

Pic- सोशल मीडिया

सोसाइटी के लोगों को फायदा होगा

इस गोल चक्कर के आसपास एटीएस, यूनिटेक, एस होम्स, मीडिया विलेज समेत तमाम सोसाइटी हैं। बाजार के बन जाने से यहां रहने वालों को खास फायदा होगा।

यहां पर पहुंच होगी आसान

Pic- सोशल मीडिया

सेक्टर चाई-फाई गोल से करीब एक किलोमीटर की दूरी में यमुना एक्सप्रेसवे है। करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय है। यहां से दो किलोमीटर चलकर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पहुंचा जा सकता है। इस इलाके में आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

नाम जल्द तय होगा

बीटा-2 स्थित मॉल का नाम ओमेक्स कनॉट प्लेस है, इसलिए पहले सबसे बड़े गोल चक्कर के पास विकसित होने वाले इस बाजार का नाम कनॉट प्लेस के नाम पर रखने की तैयारी थी, लेकिन अब इसका नाम बदल सकता है। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस जल्द फैसला हो सकता है।

Read:  Noida ExtensionGreater Noida WestKhabri media,Breaking NewsNews Update,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *