Greater Noida

Greater Noida के नज़दीक बनेगी हाईटेक सिटी..प्लॉट-फ्लैट सब सस्ते में मिलेगा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के पास बनने जा रही है हाईटेक सिटी, जानिए क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्ची खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के पास एक नया शहर डेवलप करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। नोएडा के इस शहर को न्यू नोएडा (New Noida) के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से एनसीआर में रियल एस्टेट के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है। इसका सीधा असर एनसीआर (NCR) के रियल एस्टेट मार्केट पर होगा। एक खबर के अनुसार इस शहर को अगले 15 सालों में अलग-अलग चरणों में डेवलप किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: लिफ्ट कंपनी के ख़िलाफ़ बिल्डर क्यों दर्ज करवाई FIR?

Pic Social Media

नोएडा, दादरी और गाजियाबाद पर खास फोकस

न्यू नोएडा (New Noida) प्रोजेक्ट में नोएडा, दादरी (Dadri) और गाजियाबाद (Ghaziabad) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) द्वारा पूरा किया जाएगा, जिसके लिए गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और बुलंदशहर जिले के आसपास स्थित गांवों में बड़े लेवल पर जमीन की खरीदी होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार न्यू नोएडा सिटी को 4 अलग-अलग स्टेज में विकसित किया जाएगा और पहला स्टेज अगले 4 साल में पूरा होगा। इस शहर में 6 लाख घर बनाए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

न्यू नोएडा में मिलेंगी खास सुविधाएं

न्यू नोएडा को लेकर यूपी सरकार के प्लान में काफी कुछ शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार न्यू नोएडा में हाउसिंग के साथ-साथ इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स हब, कमर्शियल ऑफिस, हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही यहां एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी डेवलप करने को लेकर भी बातचीत चल रही है, जहां अफोर्डेबल हाउसिंग के साथ-साथ कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही, यहां एक ओलंपिक सिटी भी तैयार की जाएगी। इस नए शहर में कोरियन सिटी और जापानी सिटी भी विकसित करने पर विचार किया जा रहा है, जो मुख्य रूप से एक इंडस्ट्रियल सेंटर होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट पर होगा असर

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) और अब न्यू नोएडा प्रोजेक्ट ने ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी मार्केट में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। इन स्थानों पर एक बार फिर से बड़े लेवल पर जमीन खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है, इस वजह से यहां जमीन की कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले 2-3 साल पहले में पहले ही 20 से 25 प्रतिशत का उछाल आया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि न्यू नोएडा से ग्रेटर नोएडा के मार्केट पर ज्यादा असर पड़ेगा। न्यू नोएडा के कारण नोएडा की तुलना में न्यू नोएडा कंपनियों और निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक होगा।