Indore Metro की झलक दिल को खुश कर देगी

मध्यप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Indore Metro: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इसी साल मेट्रो शुरू करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। ट्रेन अनलोड होने के बाद अब उसे ट्रायल रन के लिए तैयार किया जा रहा है। 300 इंजीनियर और 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में दिन रात काम पर लगे हुए हैं। 14 सितंबर को होने वाले ट्रायल के पहले इस ट्रेन को सेफ्टी ट्रायल से भी गुजरना होगा।

ये भी पढ़ेंः MP: बकाएदारों का 450 करोड़ का बिजली बिल माफ़ होगा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: SWAG की सराहनीय पहल का स्वागत कीजिए


इंदौर में इसी साल दौड़ेगी मेट्रो
इंदौर मेट्रो अपने समय पर चालू हो सके इसके लिए लगभग 300 इंजीनियर और 2500 से ज्यादा कर्मचारी तीन शिफ्ट में दिन रात काम कर रहे है। 14 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। पहले इस ट्रेन को सेफ्टी ट्रायल से भी गुजरना होगा। 8 सितंबर तक वायडक्ट जिन पटरियों पर मेट्रो ट्रेन चलेगी उसके पास बिछाई गई थर्ड रेल को चार्ज कर दिया जाएगा।

Pic Social Media

14 सितंबर को होना है इंदौर मेट्रो का ट्रायल
14 सितंबर इंदौर मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। 8 सितंबर तक वायडक्ट जिन पटरियों पर मेट्रो ट्रेन चलेगी उसके पास बिछाई गई थर्ड रेल को चार्ज कर दिया जाएगा। इंदौर मेट्रो इस साल विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हो सकती है। इंदौर मेट्रो को ‘दुनिया की लीडिंग टेक्निक’ (ऑटोमैटिक ग्रेड -4) के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस मेट्रो में सीसीटीवी, एक डिस्प्ले यूनिट, एसी, लेटेस्ट लाइट कंट्रोल, पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट जैसे फीचर दिए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से बात कर सकें।

Pic Social Media

हाइटेक फीचर्स और शानदार तकनीक से लैस है इंदौर मेट्रो
इंदौर मेट्रो को ‘दुनिया की लीडिंग टेक्निक’ (ऑटोमैटिक ग्रेड -4) के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसकी डिजाइनिंग में र्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल किया गया है। यह टेक्निक मेट्रो की सेफ्टी और एनर्जी सेविंग के लिए कामट्रो के हर कोच में आठ दरवाजे होंगे। इस मेट्रो में सीसीटीवी, एक डिस्प्ले यूनिट, एसी, लेटेस्ट लाइट कंट्रोल, पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट जैसे फीचर दिए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से बात कर सकें।

Pic Social Media

ट्रायल के दौरान पांच प्‍लेटफॉर्म से गुजरेगी मेट्रो
इंदौर की मेट्रो देश में चल रही मेट्रो के मुकाबले सबसे आधुनिक है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कई सॉफ्टवेयर है जो ट्रेन को ऑटोमैटिक रन करेगी, फिलहाल सभी को एक दूसरे से कनेक्ट करने का काम जारी है। तीनों कोच को आपस में जोड़ने के बाद हर कोच के बीच करीब डेढ़ हजार तारों को जोड़ा जा रहा है। ट्रायल रन के दौरान जिन पांच प्‍लेटफॉर्म पर मेट्रो गुजरेगी, उन पर थर्ड रेल की पटरी बिछाने का काम शुरू हो गया है।
Read Indore Metro, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi