Greater Noida west: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तमाम ऐसी सोसायटी हैं जहां रेजिडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी बिल्डर की तरफ से तो कभी प्राधिकरण की तरफ से। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी अजनारा होम्स(Ajanra Homes) से सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 10 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सोसायटी की मोटर पंप खराब होने के कारण निवासियों को पानी की किल्लत से जूझने और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से सप्लाई के पानी का इस्तेमाल उद्यान कार्यों, फ्लशिंग व हाउसकीपिंग के लिए करने पर यह पेनल्टी लगाई गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 16बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में पानी की किल्लत से निवासियों के जूझने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर प्राधिकरण के जल विभाग की टीम मौके पर गई। टीम ने पाया कि सोसायटी का मोटर पंप खराब है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

