CM Dhami बोले- प्रदेश में 2 एम्स होना गर्व की बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए भी सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रयास कर रहे हैं। सीएम धामी (CM Dhami) ने इसी को लेकर कहा कि प्रदेश ने चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की हैं और आने वाले समय में उत्तराखंड (Uttarakhand) एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की तरफ से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कही। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की 2 इकाई होना गर्व की बात है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand:उत्तराखंड में श्रमिकों के बच्चों के लिए बने 168 पालन केंद्र, CM धामी ने किया शुभारंभ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि हाल ही में इमरजेंसी सेवा के लिए राज्य के एयर एम्बुलेंस सेवा (Air Ambulance Service) की शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन तकनीक का उद्घाटन किया है। राज्य में मरीजों को ई संजीवनी के साथ ही पैथालॉजी जांच फ्री में उपलब्ध करायी जा रही हैं। सीएम धामी ने चिकित्सकों से अपने बिजनेस में तमाम चुनौतियों के बाद भी स्थितप्रज्ञ होने के सिद्धांत को अपनाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चिकित्सकों का प्रदेश के विकास में अहम रोल रहा है और आगे भी वे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते रहे तो प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand को आपदा मद में केंद्र से मिले 139 करोड़, CM धामी ने जताया आभार
पेयजल, सीवर और सड़कों को जल्द से जल्द किया जाए दुरूस्त
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसी के साथ एफटीआई सभागार (FTI Auditorium) में अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी में पेयजल, सीवर और सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सड़कों एवं निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिये जल्द ही धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित दिया कि पेयजल और विद्युत व्यवस्था को जल्द ही ठीक किया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। सीएम धामी ने कहा कि विद्युत बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी पृथक पृथक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर शीघ्र लोगों की समस्याओं का हल करें।