Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने किसानों (Farmers) को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब के किसानों को धान की बुआई पर वित्तीय मदद (Financial Help) मिल रही है। बता दें कि पंजाब सरकार ने किसानो के हित में कई बड़े कदम उठायें हैं। शनिवार को राज्य के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह (Dr. Gurmel Singh) ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के खेत गांव पन्नुआं मछली कलां, पातड़ां, तंगौरी आदि ग्रामों में दौरा किया गया।
ये भी पढ़ेः Punjab: बस चालकों को परिवहन मंत्री की नसीहत..भुल्लर ने कहा यात्रियों के हित का ख्याल रखें
राज्य के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह (Dr. Gurmel Singh) ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि धान की सीधी बुआई में सर्वाधिक बड़ी दिक्कत खरपतवार है, इसे रोकने के लिए विभिन्न हर्बिसाइड की अनुशंसा की गई है।
हर एकड़ 1500 रुपये की प्रदान की जा रही वित्तीय मदद
डॉ. गुरमेल सिंह (Dr. Gurmel Singh) ने कहा कि धान की सीधी बुआई के लिए भूजल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया। विशेषज्ञों मुताबिक कि बासमती की बुआई अधिक से अधिक सीधी बुआई की विधि से करनी चाहिए क्योंकि बासमती को कम जल की आवश्यकता होती है। पंजाब सरकार धान की सीधी बुआई को प्रोत्साहित करने के लिए हर एकड़ 1500 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पेंशन योजना के लाभार्थियों के सर्वे में आई अहम जानकारी..पढ़िए डिटेल
इस अवसर पर कृषक कुलदीप सिंह पातड़ां, मंजीत सिंह, हरबंस सिंह आदि किसानों द्वारा सीधी बुआई की गई।