Punjab

Punjab की Maan सरकार का बड़ा तोहफा..NOC हासिल करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि लोगों को अवैध कालोनियों (Illegal Colonies) में स्थित प्लॉटों की रजिस्ट्री करवाने के लिए NOC हासिल करने दौरान आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने जा रहा है। इसके तहत ग्लाडा की ओर से एक अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन ग्लाडा के मुख्य प्रशासक संदीप ऋषि (Sandeep Rishi) ने किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना; 2601 विजेताओं ने जीते 1.52 करोड़ रुपए के इनाम: Harpal Singh Cheema

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों (Illegal Colonies) में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री की NOC हासिल करने के लिए ग्लाडा द्वारा एक ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है। इस एप्लिकेशन का स्टेटस जानने के अलावा लोग उस पर लगने वाले एतराज को दूर करने के लिए हेल्प डेस्क पर मौजूद ग्लाडा कर्मचारियों की मदद ले सकते हैं। इस बीच, ग्लाडा के ए.सी.ए. ओजस्वी और ई. ओह अंकुर महेंद्रू भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेः कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा का बयान..बोले ‘सैनिकों, शहीदों के परिवारों के लिए बेहतर काम कर रही Maan सरकार

NOC हासिल करने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

बता दें कि ग्लाडा का उद्देश्य हेल्प डेस्क (Help Desk) बनाने के लिए एजेंटों पर लगाम लगाना है। इस संबंध में ग्लाडा के अधिकारियों का कहना है कि कुछ एजेंट किस्म के लोग अवैध कॉलोनियों में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री करवाने के लिए NOC हासिल करने बदले ठगी करने की शिकायत मिली है, जो जल्दी काम करा कर देने का दावा करते हैं लेकिन हेल्प डेस्क बनने से लोगों के इस तरह एजेंटों के झांसे में आने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी।