Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धनबाद को 388 करोड़ की सौगात की दी है। आपको बता दें कि सीएम चंपाई सोरेन धनबाद में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसके साथ ही सीएम चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने मजदूरों के लिए भी विशेष नीति बनाने की बात कही है। इस दौरान सीएम ने बीजेपी (BJP) सरकार पर भी जोरदार हमला बोला है। बीजेपी पर हमला करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए नहीं सोचा।
ये भी पढ़ेंः झारखंड के CM चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान..राज्य में 26000 सहायक शिक्षकों की होगी भर्ती
आपको बता दें कि धनबाद (Dhanbad) के मेमको मोड़ स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए।
सीएम ने दिया कई योजनाओं का तोहफा
सीएम चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने धनबाद में 313 करोड़ 96 लाख 24 हजार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हजार 800 रुपए की 167 योजनाओं का शिलान्यास और148 करोड़ 46 लाख 01 हजार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी गई है। 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हजार 11 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
ये भी पढ़ेंः हफ्ते में 2 दिन जालंधर से सरकार चलाएंगे CM मान..जानें वजह
हर प्रखंड में खुलेंगे मॉडल स्कूल-सीएम चंपाई सोरेन
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने कहा कि प्रदेश में जब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी, उस समय उन्होंने प्राइमरी स्कूलों को बंद कराने का काम किया था, जिससे यहां के मूलवासी ,आदिवासी और गरीब पढ़ाई-लिखाई न कर पाएं। लेकिन हमारी महागठबंधन की सरकार हर प्रखंड में 325 मॉडल स्कूल खोलने का काम करेगी, जहां दूर-दराज गांव के रहने वाले बच्चे फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
सीएम सोरेन (CM Soren) ने आगे कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना चाह रही है। भारतीय जनता पार्टी की तरह हमारी सरकार नही हैं, बीजेपी ने गांव के गरीबों को शिक्षा से दूर करने का काम किया था, लेकिन हम शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। गुरु जी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तीन गुणा ज्यादा छात्रवृत्ति दी जा रही है, जो छात्र-छात्राएं डॉक्टर और इंजिनियर बनना चाहते हैं सरकार उनकी सहायता करेगी। विदेश जाकर भी छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर आगे बढ़ना चाहेंगे सरकार उन्हें मदद करेगी।
बिना किसी समस्या के मिल रही है पेंशन
सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को काफी समस्या होती थी। 40 से 45 उम्र तक विधवा महिलाओं को इंतजार करना पड़ता था, लेकिन हमने 18 साल से अधिक उम्र की विधवा महिलाओं को पेंशन देने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता के हित के लिए सरकार कई योजनाएं बना रही है और उसे धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है।
जल्द आएगी नई स्वास्थ्य योजना
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड विकास के हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़े, इस सोच के साथ सरकार काम कर रही है। पिछले साढ़े चार सालों में विपरीत हालातों और चुनौतियों के बीच झारखंड को संवारने और नई दिशा देने का काम सरकार ने किया है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। जनता को अगले महीने एक नई स्वास्थ्य योजना की सौगात मिलने जा रही है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक फ्री में इलाज हो सकेगा। सिर्फ राशन कार्ड के आधार पर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे।