Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोयडा में एक्वा लाइन सेक्टर 142 से लेकर ब्लू और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden Metro Station) के बीच नई मेट्रो लाइन के निर्माण की योजना तेजी से की जा रही है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने परियोजना की रिपोर्ट लगभग लगभग तैयार कर ली है। इसके लिए डीएमआरसी (DMRC) ने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) से 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि मांगी है। माना जा रहा है कि जैसे ही यह राशि दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जमा कर देगी, वैसे ही रिपोर्ट डीपीआर जल्द ही एनएमआरसी को सौंपेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक का जाम ख़त्म होने की तारीख़ आ गई
पूरा हुआ डीपीआर तैयार करने का काम
डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि डीपीआर तैयार करने का काम करीब करीब पूरा हो गया है। जैसे ही दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन (Delhi Metro Corporation) की ओर से डीपीआर मिल जाएगी, वैसे ही इसे अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद काम की शुरुआत होगी।
जानिए कौन करेगा फंडिग
आपको बता दें कि सेक्टर 142 से लेकर बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) तक बनने वाली 11.56 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो कॉरिडोर पर तेजी से काम हो रहा है। इसमें अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ रुपए आ सकती है। इस नई परियोजना के काम के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा।
यूपी सरकार और केंद्र सरकार को इस बारे में पहले से ही बताया जा चुका है। मेट्रो परियोजना नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा के रूप में साबित होगी। लोगों के आवागमन से लेकर हर तरीके की सुविधा इस मेट्रो लाइन के बनने से हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट की इस पॉश सोसायटी की 19वीं मंज़िल से गिरा प्लास्टर..2 लोग घायल
आचार संहिता के कारण रुका था काम
लोकसभा चुनाव 2024 को देशभर में लगी आचार संहिता के कारण इस परियोजना में काफी समय लग गया। अब अचार संहिता खत्म हो गई है और इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। अगर मेट्रो रूट की बात की जाए तो मेट्रो एक्सप्रेसवे सर्विस रोड के साथ चलेगी। और यात्रियों के राहत के लिए मेट्रो के दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।
वहीं, एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की ओर के जो भी सेक्टर होंगे, वहां के यात्रियों को सीधा कनेक्ट करेगा। नहीं मेट्रो लाइन बॉटनिकल गार्डन सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत सब मिलकर 9 नए मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिलेगी राहत
आपको बता दें कि अभी ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने वाले लोगों को काफी समस्या होती है, लेकिन जब यह लाइन बन जाएगी तो किसी तरह से यात्रियों को आने-जाने में कोई भी समस्या नहीं होगी। क्योंकि इस रूट पर मेट्रो सामान्य रूप से चलाई जाएगी। नई मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से में पहुंचने में आसानी होगी।