मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 26 जून को मानवाधिकार जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के सदस्य रविंद्र सिंह तोमर जी करेंगे। रविंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का उद्देश्य घर-घर मानवाधिकार को लेकर जागरुकता फैलाना है।
रैली का आयोजन 26 जून शाम 4 बजे किया जाएगा। मानव अधिकार एवं जागरूरता रैली फूलबाग चौराहे से महाराज बड़े होते हुए शिन्दे की छावनी रामदास घाटी से होते हुए शब्द प्रताप आश्रम कोलोनी न 2 विनय नगर सेक्टर 2 पी. एन. पी बैंक तक जायेगा
इस कार्यक्रम के संयोजक कमांडो रोहिताश्व कुमार गुर्जर ने ख़बरीमीडिया को बताया कि माननीय रविंद्र तोमर का उद्देश्य ग्वालियर ही नहीं पूरे देश में मानव अधिकारों की रक्षा करना है। रोहिताश्व के मुताबिक 26 जून को शाम 7 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन विनय नगर -2 शब्द प्रताप आश्रम कोलोनी न.2 के सामने PNB बैंक के पास किया जायेगा जिसे रविंद्र सिंह तोमर जी संबोधित करेंगे। ग्वालिय समेत तमाम पत्रकार बंधुओं से रैली में शामिल होने की अपील की गई है।