Vastu Tips For Job

Vastu Tips For Job: अपनायें ये वास्तु टिप्स..घर चल कर आएगी नौकरी!

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips For Job: अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) का बहुत महत्व बताया गया है। वास्तु एक प्राचीन विज्ञान है, जो हमारे जीवन की बहुत सारी समस्याओं को हल करके हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है। माना जाता है कि जिंदगी में तरक्की करने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: रसोई घर में तुलसी लगाना शुभ या अशुभ?

Pic Social Media

कम्पटीशन (competition) के दौर में आजकल एक अच्छी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है। खूब मेहनत और पढ़ाई करने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। लोगों की योग्यता और कौशल नौकरी दिलाने में सहायक होती हैं, लेकिन कई बार आपकी किस्मत साथ नहीं देती और आप नौकरी के एकदम पास जाकर भी नौकरी पाने से चूक जाते हैं। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के मुताबिक आपके रहने की जगह की एनर्जी भी नौकरी पाने की खोज को प्रभावित कर सकती है। वास्तु शास्त्र नौकरी के मौके को आकर्षित करने के लिए आपके परिवेश में एनर्जी को बैलेंस करने पर जोर देता है। आइए इस खबर के माध्यम से हम वास्तु कंसल्टेंट डॉ. तारा मल्होत्रा से नौकरी पाने के वास्तु उपायों के बारे में जानते हैं….

अपनाएं ये टिप्स मिलेगी जल्द नौकरी

वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में उत्तर दिशा को करियर और व्यावसायिक तरक्की (Professional Advancement) से जुड़ा हुआ माना जाता है। अपने घर की उत्तर दिशा में गंदगी एकत्र न होने दें और उसे हमेशा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। इस दिशा में रखी गैरजरूरी चीजों को हटा दें। इससे इस क्षेत्र में एनर्जी का प्रवाह बेहतर हो जाएगा और आपकी नौकरी की संभावना बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ेंः सावधान! इन राशि वालों की शुरू होने वाली है साढ़े साती..शनि की होगी टेढ़ी नज़र

नौकरी के इंटरव्यू (Interview) और लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अपने कमरे की उत्तर दिशा में हरे-भरे पौधे रखें। इसको लेकर माना जाता है कि हरियाली नई शुरुआत का प्रतीक होती है और अच्छे अवसरों को आकर्षित करती है। आप अपनी स्टडी टेबल पर भी इनडोर प्लांट अगर रख सकते हैं तो यह इससे किस्मत खुल सकती है।

आपको अपनी स्टडी टेबल (Study Table) या डेस्क के पीछे वाली दीवार पर पहाड़ों की तस्वीर लगाना चाहिए। इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। साथ ही कमरे की उत्तर दिशा में को करियर की सफलता के प्रतीक जैसे प्रमाण पत्र, पुरस्कार या करियर से संबंधित कलाकृति लगाएं।

भीड़-भाड़ वाली जगह पर काम करते या तैयारी करते समय नए विचारों का आना संभव नहीं हैं। क्रिएटिव आइडिया पर विचार करने के लिए आपके पास एक खुली जगह होनी चाहिए। वास्तु करियर के मुताबिक ऑफिस या घर में कांच की खिड़की के पास बैठने से आपकी रचनात्मकता बढ़ती है।

आपके घर या ऑफिस में बिजली के उपकरण हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने चाहिए। पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए यह तय करें कि जिस कमरे में ये वस्तुएं रखी गई हैं, उसमें अच्छी रोशनी हो। इसके साथ ही शीशे की मेज हर किसी के लिए शुभ नहीं होती। हो सके, तो आपको टेबल बदल लेनी चाहिए।