Chandigarh News: चंडीगढ़ के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं में दाखिले (Admissions) शुरू हो गया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग (Chandigarh Education Department) अलॉट स्कूल और स्ट्रीम की सूची आज करेगा। बता दें कि शहर के 42 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल सब्जेक्ट में कुल 13,875 सीटें हैं। इसमें 85 प्रतिशत के अनुसार 11794 सीटें गवर्नमेंट स्कूलों और 15 प्रतिशत 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) के पास आऊट्स अन्य राज्यों और अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट को पंजाब में मिलेगी इंटर्नशिप: डॉ. बलबीर सिंह
आपको बता दें कि कुल 13875 सीटों में मेडिकल और नॉन-मेडिकल में 3080, कॉमर्स में 1980, आर्ट्स में 7060 और इलेक्टिव्स/स्किल कोर्स में 1755 सीट्स हैं। बच्चों को स्कूल और स्ट्रीम अलॉटमेंट दोपहर 12 बजे विभाग की वेबसाइट पर सूची जारी की जाएगी। स्कूलों में 15 प्रतिशत यानी 2081 सीटें प्राइवेट स्कूलों अन्य राज्यों 1 और अन्य बोर्ड जनरल कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं।
हर सीट पर 3 की दावेदारी
2081 सीटों पर 6042 आवेदन (Application) जमा हुए हैं। हर सीट पर 3 उम्मीदवार दावेदारी जता रहे हैं। 85 फीसदी यानी 11794 सीटें पर सरकारी स्कूलों से 10वीं पास आउट बच्चों के लिए रिजर्व हैं। सरकारी स्कूलों से 9967 बच्चों ने आवेदन जमा किया है। सीट्स बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क्स परौटेज, स्कूल प्राथमिकता और सीटों की उपलब्धता पर भरी जाएंगी, लेकिन 85 प्रतिशत में खाली सीटों को भी निजी स्कूलों, अन्य राज्यों व बोर्ड जनरल कैटेगरी पासआऊटस को उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 11794 सीटें हैं, जिस पर 10वीं में उतीर्ण 1827 बच्चों ने आवेदन नहीं किया।
ये भी पढ़ेः PSEB ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी की, पढ़िए डिटेल
28 व 29 जून को होगी दस्तावेजों की वेरिफिकेशन
हिमाचल से 115, उत्तर प्रदेश से 81, बिहार से 50, उत्तराखंड से 23, दिल्ली से 19, राजस्थान से आठ, जम्मू-कश्मीर से 6, मणिपुर और सिक्किम से 5-5, झारखंड से 4, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 3-3, अरुणाचल प्रदेश से दो और आन्ध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मिजोरम से 1-1 बच्चे ने आवेदन किया है। दस्तावेजों की वेरिफिकेशन अलॉट किए स्कूल में 28 और 29 जून को होगी। वहीं 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी
निजी स्कूलों से 2369 बच्चों ने किया आवेदन शहर के निजी स्कूलों (Schools) से 2369 बच्चों ने आवेदन किया है। चंडीगढ़ के बाद सबसे अधिक आवेदन पंजाब से 1858 और हरियाणा से 1417 आवेदन जमा हुए हैं। शहर के प्राइवेट स्कूलों से 2369 और ओपन से 64 बच्चों ने आवेदन किया है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 173, अन्य से 1234 और ओपन से 10 ने आवेदन किया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों से 285, अन्य से 1556 और ओपन से 17 बच्चों ने आवेदन किया है। अन्य राज्यों से भी आवेदकों की संख्या बढ़ी है।