T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर सेमीफाइनल (Semi-Finals) की राह अपनी आसान कर ली है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को उस समय बुरे दौर से निकाला जब टीम रोहित, विराट और पंत का विकेट खोने के बाद मुश्किल स्थिति में थी।
ये भी पढ़ेः भारतीय क्रिकेट में छाया मातम, पूर्व खिलाड़ी ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर किया सुसाइड
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। भारत के तरफ से सबसे अधिक रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये। सूर्या ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए तो वहीं हार्दिक ने 24 गेंदों पर 32 रनों की एक बहुत ही सूझबूझ भरी पारी खेल टीम को संकट से निकाला। इन दोनों के अलावा विराट ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए तो वहीं पंत ने 11 गेंदों 20 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा और महज़ 8 रन बनाकर सस्ते में ही आउट हो गए।
182 रन का पीछा करने उतरी अफगान की टीम पूरे मैच में कहीं भी वापसी करती हुई नहीं दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से पूरी टीम 134 रन पर ऑल आउट हो गई।टीम इंडिया के तरफ से बुमराह ने शुरुआत के 3 विकेट लेकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर ला दिया तो बाकी का काम कुलदीप यादव 2 और अर्शदीप ने 3 विकेट लेकर पूरी कर दी। इसके अलावा जड़ेजा और अक्षर ने भी 1-1 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में जीत के बाद इन तीनों ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की वहीं उन्होंने ये भी बताया कि टीम को सभी को अपनी भूमिका के बारे में काफी बेहतर तरीके से पता है और हमें मैदान पर वही देखने को भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! कुलदीप IN,सिराज OUT
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा कि पिछले 2 सालों से हमने यहां आकर कुछ टी20 मुकाबले खेले हैं। हमने अच्छी तरह से अपनी प्लानिंग की है। हमें जिस तरह के हालात यहां पर मिले हैं उसके अनुसार हम खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते थे कि हमारी बेहतरीन गेंदबाजी लाइन-अप इस मैच को बचा लेगी। हर कोई आकर अपनी जिम्मेदारी को निभा रहा था और यही वो चीज है जिसको लेकर हम अक्सर बात भी करते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक समय भारतीय टीम के लिए 150 रनों का स्कोर बनाना भी काफी मुश्किल दिख रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 37 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
इसको लेकर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोनों ही खिलाड़ियों की तारीफ करत हुए कहा कि सूर्या और हार्दिक के बीच हुई अंतिम ओवर्स में साझेदारी ने इस मुकाबले में हमें मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। वहीं हम सभी को पता है कि जसप्रीत बुमराह क्या कर सकते हैं और हमारे लिए ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि उनका इस्तेमाल समझदारी से करना है। वह जिम्मेदारी भी लेने के लिए तैयार हैं।