T20-WC: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम (Indian Team) आज रात 8 बजे अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अपना पहला सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम लीग चरण में 4 में से 3 मैच जीतकर यहां पहुंची तो वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम अभी तक अमेरिका में अपने सभी मैच खेली है लेकिन आज दूसरे मेजबान देश वेस्टइंडीज में अपना पहला मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ेः T20-WC: नेपाल के खिलाफ ‘हाथापाई’ करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, ICC ने ठोका भारी जुर्माना
टीम इंडिया (Team India) ने भले ही अपने सभी मैच जीते हो लेकिन टीम की सबसे बड़ी समस्या विराट और रोहित का न चलना है तो वहीं इन दोनों के अलावा सिराज और जड़ेजा का फॉर्म में न रहना भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में कप्तान रोहित आज अपने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते है और सिराज के जगह पर कुलदीप यादव या यजुर्वेद चहल में से किसी एक को मौका दे सकते है।
केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास सत्र को देखकर लगा कि यहां स्पिनरों को मदद मिलने वाली है। साथ ही नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग भी मिलेगा। न्यूयॉर्क में भारत तेज गेंदबाज बुमराह, सिराज, अर्शदीप और ऑलराउंडर हार्दिक, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल के साथ उतरा था।
इस आक्रमण के साथ उतरने में रोहित को बल्लेबाजी में गहराई मिल रही है, जिसका गेंदबाजी को सहायता देने वाली अमेरिकी पिचों पर भारत को फायदा भी मिला। ब्रिजटाउन में भारत को एक कलाई के स्पिनर की जरूरत होगी। ऐसे में कप्तान एक फूल टाइम स्पिनर को इस मैच में मौका दे सकते है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई हैं। हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। रोहित शर्मा का भी कुछ मैचों से बल्ला नहीं चला है। भारत के लिए राहत की खबर यह है कि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं। वहीं, दूसरी ओवर अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को अपनी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मात है। भारतीय टीम उसे कम आंकने की गलती नहीं करेगी।
अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपने अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार मिली है। कप्तान राशिद खान इस हार को झटके रूप में जरूर देख रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि टीम मनोबल काफी ऊंचा है और यह हार हमें प्रभावित नहीं करेगी। राशिद कहते हैं कि हम अपना पहला लक्ष्य हासिल कर चुके हैं। अब दूसरे लक्ष्य को हासिल करने की बारी है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत के लिए ICC ने बदल दिए सुपर-8 के नियम! जाने क्यों पड़ा ऑस्ट्रेलिया से मैच?
अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए इस विश्वकप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी एक हीरो के रूप में उभरे हैं। वह चार मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट हासिल करने गेंदबाज हैं। रोहित और विराट का बतौर ओपनर उनका सामना करना आसान नहीं होगा। उन्हें नई गेंद से काफी स्विंग मिली है। उन्हें अब तक खेलना आसान नहीं रहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, नजीबुल्लाह जादरान करीम जनत, राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।