Gaur City-1 News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोरायटी Gaur City के 6th एवेन्यू में एसी में ब्लास्ट होने से ग्राउंड फ्लोर के एक फ्लैट में भयंकर आग लग गई। जिस फ्लैट में आग लगी उसमें जंवा, योग, डांस की क्लास (Dance Class) के साथ व्यूटी पार्लर चल रहा था। सुबह के समय क्लास लेने के लिए कई महिलाएं और बच्चे वहां पर मौजूद थे। इस सूचना पर अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) और मेटिनेंस टीम (Maintenance Team) मौके पर पहुंची और तुरंत सभी को एओए और मेटिनेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर बाहर निकाला। आग इतनी भयानक थी कि 20 से 25 मिनट में पूरा फ्लैट जल गया।
ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक ऑफिस पहुंचे फ्लैट खरीददारों से मारपीट का VIDEO
टावर-सी में ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट संख्या 18 में ऑलवेज वी फिट के नाम से रेखा सिंह का योग सेंटर चल रहा था। निवासियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे क्लास चल रही थी, जिसमें बच्चे, महिलाएं सभी थे। इसी दौरान अचानक एसी से तेज धुआं निकलने लगा और जोरदार धमाका हुआ। निवासियों के मुताबिक फ्लैट में कमर्शल एक्टिविटी हो रही थी, जो सही नहीं है। सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि क्लास के दौरान तेज म्यूजिक बजता था। आवाज बाहर न आए इसके लिए दीवारों को फोम से कवर किया गया था। योग करने के लिए काफी संख्या में रवड़ के मैट थे, इन सब की वजह से आग और तेजी से फैली।
फ्लैट ओनर को मिलेगा नोटिस
एओए के अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने जानकारी दी कि फ्लैट में एसी का ज्यादा प्रयोग किया जा रहा था। आग लगने की सूचना सवा दस बजे उनकी टीम को मिली। स्प्रिंकलर काम कर रहे थे। आनन फानन में सिक्योरिटी और मेंटिनेंस के स्टाफ ने फायर सिस्टम का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया गया। जब आग लगी उस समय योग व जुंबा क्लास शुरू ही होने वाली थी। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि फ्लैट में कमर्शल एक्टिविटी संचालित करने वाले फ्लैट ओनर्स को नोटिस भेजा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर एक्शन लेने के लिए मांग की।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में सस्ते में फ्लैट ख़रीदने का मौक़ा..चूकना नहीं
हादसे से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
एसी लगातार न चलाएं। 3-4 घंटे चलाने के बाद बंद कर दोबारा शुरू करने से आग की संभावना कम होगी।
एसी के टेंपरेचर को 22-24 के बीच ही रखें। 16 पर एसी चलाने से कंप्रेसर में आग की संभावना रहती है।
एसी की सर्विस जरूर कराएं। उसके बाद भी खुद समय-समय पर जाली को साफ करते रहें, जिससे एसी पर लोड कम होगा।
एसी का प्रयोग बिना एमसीबी और स्टेबलाइजर के बिलकुल न करें। इन दोनों से आग की संभावना 99 फीसदी तक कम हो जाती है।
गर्मी की शुरुआत के साथ ही एक बार घर की लाइन को जरूर चेक कराएं। छोटी- छोटी कमियों को भी विशेष ध्यान दें।
प्रदीप चौबे, सीएफओ ने कहा कि फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। एओए व मेटिनेंस ने जानकारी नहीं दी थी। उन लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।