ज़ी न्यूज़ में बड़ा बदलाव हुआ है…सुबोध सिंह (Subodh Singh) को चैनल का नया आउटपुट हेड बनाया गया है। सुबोध सिंह इसके पहले ज़ी न्यूज़ (Zee News) में बतौर एडिटर स्पेशल प्रोजेक्ट अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। वहीं अरुण नौटियाल (Arun Nautiyal) ने संस्थान को अलविदा कह दिया है।
वहीं ज़ी न्यूज़ में दीपक कुमार सिंह और कपिल वशिष्ठ को डिप्टी आउटपुट हेड बनाया गया ।
ये भी पढे़ः उपेन्द्र राय के चैनल भारत एक्सप्रेस से बड़ा विकेट गिरा
सुबोध सिंह ने अपनी मेहनत शिफ्ट इंचार्ज से आउटपुट हेड तक का सफर पूरा किया है।
इसके पहले सुबोध सिंह नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत(TIMES NOW NAVBHARAT) का हिस्सा थे। और बतौर सीनियर एडिटर चैनल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बतौर मॉर्निंग शिफ्ट इंचार्ज सुबोध सिंह ने टाइम्स नाउ नवभारत में कई बदलाव किए जिसकी बदौलत टाइम्स का मॉर्निंग बैंड मजबूती के साथ ऊपर चढ़ा रहा। बेहद सुलझे, काम के प्रति ईमानदार और हमेशा स्क्रीन में बदलाव में माहिर सुबोध सिंह टाइम्स से पहले ज़ी न्यूज़(Zee News) और आजतक(Aajtak) में लंबी पारी खेल चुके हैं। IIMC से पासआउट सुबोध सिंह एडिटोरियल के साथ प्रोग्राम डिज़ाइन के मास्टर माने जाते हैं।
खबरीमीडिया की तरफ से सुबोध सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।